भोरे में दो जगहों से 162 लीटर शराब बरामद
भोरे की पुलिस ने दो स्थानों पर कार्रवाई कर 162 लीटर शराब बरामद की। पहली कार्रवाई सेमरौना लामीचौर के चारमुहानी पर हुई, जहां से बाइक पर लदी 540 पीस शराब मिली। दूसरी कार्रवाई सुमेरी छापर पर हुई, जहां 270...
Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजSun, 11 May 2025 09:40 PM

भोरे।एक संवाददाता स्थानीय थाने की पुलिस ने दो जगहों पर कार्रवाई करते हुए 162 लीटर शराब बरामद की। हालांकि दोनों ही मामलों में तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गए। पहली कार्रवाई सेमरौना लामीचौर बाजार के बीच नहर के समीप स्थित चारमुहानी पर की गई, जहां से एक बाइक पर लदी दो कार्टन में रखी 540 पीस शराब बरामद हुई। दूसरी कार्रवाई सुमेरी छापर तीनमुहानी पर की गई जहां से एक बाइक पर लदी दो प्लास्टिक की बोरी से 270 पीस शराब बरामद हुई। पुलिस ने शराब व बाइक जब्त कर ली। साथ ही दोनों ही मामलों को लेकर उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।