क्षतिग्रस्त फसल के मुआवजे के लिए सीओ को सौंपा ज्ञापन
थावे। एक संवाददाता ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि इस प्राकृतिक आपदा से प्रखंड के लगभग 85% किसानों की गेहूं की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है। अभी कटाई की शुरुआत भी नहीं हुई थी, उससे पहले ही बारिश और...

थावे। एक संवाददाता स्थानीय प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार को हुई तेज बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की गेहूं की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। इसी मुद्दे को लेकर जिला पार्षद के पति ओम प्रकाश राय ने शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय पहुंचकर अंचलाधिकारी रूपम शर्मा को एक ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि इस प्राकृतिक आपदा से प्रखंड के लगभग 85% किसानों की गेहूं की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है। अभी कटाई की शुरुआत भी नहीं हुई थी, उससे पहले ही बारिश और ओले ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया। उन्होंने सीओ से मांग की कि तत्काल फसल की क्षति का सर्वे कराया जाए और प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए। सीओ रूपम शर्मा ने जल्द फसल क्षति का आकलन करा कर मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।