गुम हुए मोबाइल को पुलिस ने दो घंटे में किया बरामद
थावे। एक संवाददाताबाइल थावे डायट के आसपास कहीं गुम हो गया। उन्होंने तत्काल इस संबंध में थावे थाने को सूचना दी। सूचना मिलते ही महिला हेल्प डेस्क प्रभारी प्रशिक्षु एसआई शशि सपना ने मोबाइल की खोजबीन शुरू...

थावे। एक संवाददाता स्थानीय थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गुम हुए मोबाइल फोन को मात्र दो घंटे के भीतर बरामद कर पीड़ित को सुपुर्द कर दिया। जानकारी के अनुसार लाला पचमवा गांव निवासी अरविंद कुमार दूबे थावे दुर्गा मंदिर में दर्शन के लिए आए हुए थे। इसी दौरान उनका मोबाइल थावे डायट के आसपास कहीं गुम हो गया। उन्होंने तत्काल इस संबंध में थावे थाने को सूचना दी। सूचना मिलते ही महिला हेल्प डेस्क प्रभारी प्रशिक्षु एसआई शशि सपना ने मोबाइल की खोजबीन शुरू कर दी। तकनीकी सहयोग और लोकेशन ट्रैकिंग की मदद से उन्होंने महज दो घंटे के भीतर मोबाइल एक व्यक्ति के पास से बरामद कर लिया। पूछताछ में पता चला कि उक्त व्यक्ति को यह मोबाइल रास्ते में गिरा हुआ मिला था। पुलिस ने उसे आवश्यक हिदायत देने के बाद छोड़ दिया और मोबाइल अरविंद कुमार दूबे को सौंप दिया। थावे पुलिस की इस त्वरित और संवेदनशील कार्रवाई की स्थानीय लोगों ने सराहना की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।