बरौली में स्कूल गए छात्र का दूसरे दिन तालाब में मिला शव
- बुधवार की सुबह घर से स्कूल में पढ़ने गया था मनीष, प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप - मृतक बच्चा पिपरहिया गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय उर्दू में 8वीं वर्ग का था छात्र

बरौली, एक संवाददाता। स्थानीय थाने के पिपरहिया गांव स्थित तालाब से पुलिस ने गुरुवार की सुबह आठवीं कक्षा के एक छात्र शव बरामद किया। मृतक उसी गांव के जगलाल महतो का बेटा व उत्क्रमित मध्य विद्यालय उर्दू स्कूल का छात्र मनीष था। घटना के बाद स्वजन व ग्रामीणों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया। वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। घटना के संबंध में परिजनों व ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार को मनीष घर से बैग लेकर स्कूल पढ़ने गया था। देर शाम तक जब घर नहीं लौटा तो उसकी खोजबीन शुरू की गई। रातभर खोजबीन के बाद भी वह नहीं मिला। वहीं, गुरुवार की सुबह उसका शव स्कूल से कुछ दूरी पर स्थित एक तालाब में उपलाता दिखा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना अधिकारियों को दी। इसके बाद पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ----------- ग्रामीणों ने किया स्कूल का घेराव तालाब से छात्र का शव बरामद होने के बाद गांव के ग्रामीण आक्रोशित हो गए और स्कूल में पहुंचकर घेराव कर दिया। उनका कहना था कि स्कूल प्रबंधन की लापरवाही के कारण यह घटना घटी है। स्कूल की कक्षा में बेंच पर ही मनीष का बैग पड़ा था। फिर रूम बंद करते वक्त बैग किसी को क्यों नहीं दिखा। यदि क्लास रूम बंद करते वक्त जांच की गई होती और छुट्टी के बाद क्लास रूम में देखा गया होता तो यह घटना नहीं घटती। परिजन व ग्रामीण स्कूल के कई शिक्षकों के खिलाफ कारवाई करने की मांग पर अड़े थे। ---------- थानाध्यक्ष व बीईओ पहुंचे घटना की सूचना पाकर थनाध्यक्ष संदीप कुमार, राजस्व अधिकारी रविभूषण गौरव, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुचे। आक्रोशित ग्रामीणों व परिजनों को समझाए। मुआवजा देने व मामले की गहन जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कारवाई करने को लेकर वरीय अधिकारियों को रिपोर्ट भेजने का आश्वासन दिया। तब जाकर ग्रामीण शांत हुए। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में अबतक परिजनों के द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है। मामले की जांच चल रही है। ---------- वर्जन, मामले की गहन जांच की गई है। जांच रिपोर्ट जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना को भेज दी गई है। मृत बच्चा पिपरहिया स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय उर्दू की कक्षा 8 का छात्र था। उसका बैग क्लास रूम में मिला है। अनिल कुमार सिंह, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, बरौली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।