विजयीपुर में साड़ी का फंदा लगा युवती ने की आत्महत्या
स्थानीय थाना क्षेत्र के सुमेरपुर गांव में एक 19 वर्षीय युवती ने आत्महत्या कर ली। बबीता कुमारी ने अपने घर में फंदा लगाकर जान दी। घटना की सूचना पर पुलिस और एफएसएल टीम ने जांच की। शव को पोस्टमार्टम के...

स्थानीय थाना क्षेत्र के सुमेरपुर गांव में मंगलवार की सुबह की है घटना स्थानीय थाने की पुलिस व एफएसएल टीम ने की घटनास्थल की जांच विजयीपुर l एक संवाददाता स्थानीय थाने के सुमेरपुर गांव में मंगलवार की सुबह करीब दस बजे एक युवती ने घर में कमरे की छत में लगे लोहे के काणा में साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका उसकी गांव के निवासी प्रताप राम की 19 वर्षीय पुत्री बबीता कुमारी थी। परिजनों ने स्थानीय चौकीदार को सूचना दी। थानाध्यक्ष सूरज कुमार शर्मा ने बताया कि स्थानीय चौकीदार के माध्यम से उक्त मामले की सूचना मिली। इसके बाद तत्काल ही एफएसएल की टीम बुलायी गयी। फिर स्थानीय सीओ वेद प्रकाश नारायण,मृतका के परिजनों के समक्ष पुलिस ने दरवाजा तोड़कर देखा गया तो युवती फंदे से लटकी हुई थी। एफएसएल टीम के द्वारा जरूरी जांच करने के बाद शव को उतारा गया। इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि एफएसएल टीम की जांच रिपोर्ट और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत कैसे हुई पता चलेगा। फिलहाल मामले में परिजनों ने पुलिस को किसी तरह का कोई आवेदन नहीं दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।