सफाई में लापरवाही, एजेंसी पर हुई कार्रवाई
मधुबनी नगर निगम ने सफाई व्यवस्था में लापरवाही के चलते आउटसोर्सिंग एजेंसी के मार्च माह के भुगतान से 18.50 लाख रुपये की कटौती की है। महापौर अरुण राय ने बताया कि सफाई में सुधार न होने पर फिर से कटौती की...
मधुबनी, निसं। नगर निगम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को लेकर शिकायतों के बाद निगम प्रशासन ने कड़ा कदम उठाया है। नगर निगम ने सफाई कार्यों में कोताही बरतने पर आउटसोर्सिंग एजेंसी के मार्च माह के भुगतान से 18.50 लाख की कटौती की है। सफाई व्यवस्था की समीक्षा के दौरान महापौर अरुण राय ने जानकारी दी कि एजेंसी के साथ प्रतिमाह 78 लाख रुपये का करारनामा किया गया है। बावजूद इसके सफाई कार्यों में लापरवाही सामने आ रही है। इन्होंने बताया कि आम लोगों और पार्षदों की शिकायत पर नगर निगम ने जांच कराई थी। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि कई क्षेत्रों में नियमित रूप से कचरा उठाव नहीं हो रहा है, नालियों की सफाई नहीं हो रही है और कई स्थानों पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। इन सब कारणों से नगर निगम को मजबूरन कार्रवाई करनी पड़ी। अप्रैल में भी एजेंसी की कार्यशैली में सुधार नहीं दिखता है, तो फिर से भुगतान में कटौती की जाएगी।
उदासीनता बर्दाश्त नहीं : मेयर ने कहा कि सफाई कार्यों में किसी भी प्रकार की उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नगर निगम द्वारा सफाई कार्यों की निगरानी लगातार की जा रही है और एजेंसी के कार्यकलापों की जानकारी आम जनता और पार्षदों से भी ली जा रही है। पहले भी निगम ने एजेंसी को सख्त निर्देश देते हुए चेतावनी दी थी, लेकिन उसके बावजूद सफाई व्यवस्था में अपेक्षित सुधार नहीं हुआ। अधिकांश पार्षदों ने भी एजेंसी को कार्यमुक्त करने की मांग की है। बैठक के दौरान पार्षद मनीष कुमार सिंह, बद्री नारायण राय, धर्मवीर प्रसाद, सुनील पूर्वे व अन्य थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।