भोरे में ठनके की आवाज से महिला को आया हार्ट अटैक, मौत
भोरे के मलाचौर बाजार में एक महिला की मौत ठनके की आवाज सुनने के कारण हार्ट अटैक से हो गई। मृतका 50 वर्षीय रमावती देवी थीं, जो घर पर थीं। ठनके की आवाज सुनते ही उन्हें हार्ट अटैक आया और डॉक्टर ने उन्हें...
Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजThu, 10 April 2025 11:16 PM

भोरे। एक संवाददाता स्थानीय थाने के मलाचौर बाजार की एक महिला की मौत गुरुवार को ठनके की आवाज से आए हार्ट अटैक के कारण हो गई। मृत महिला गांव के अमीन रहे स्व. राम अवध भगत की 50 वर्षीया पत्नी रमावती देवी थी। बताया जाता है कि रमावती देवी घर पर ही थी। इसी बीच कहीं समीप में ही तेज आवाज से ठनका गिरा। ठनके की आवाज सुनते ही उसे हार्ट अटैक आ गया। परिजन तत्काल लेकर उसे इलाज के लिए एक निजी डॉक्टर के पास ले गए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। उनकी मौत की जानकारी होते ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।