Gaurav Soldiers Demand Action Against Terrorism After Pahalgam Attack आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग, Kotdwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsKotdwar NewsGaurav Soldiers Demand Action Against Terrorism After Pahalgam Attack

आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग

गौरव सैनिक पैराशूट रेजिमेंट ने पहलगाम हमले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। संगठन ने भारत सरकार से आतंकवादियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है। वक्ताओं ने कहा कि पड़ोसी देश द्वारा प्रायोजित...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोटद्वारThu, 24 April 2025 03:04 PM
share Share
Follow Us on
आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग

गौरव सैनिक पैराशूट रेजिमेंट स्पेशल फोर्स संगठन ने पहलगाम हमले पर रोष व्यक्त करते हुए भारत सरकार से आतंकवादियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। कहा कि केंद्र सरकार को इस संबध में शीघ्र निर्णय लेना चाहिए। इस संबध में संगठन कार्यालय में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि पड़ोसी देश प्रायोजित आतंकवादियों के इस कृत्य की जितनी भर्त्सना की जाए, कम है। यह पहली बार नहीं है जब पड़ोसी देश द्वारा आतंकवादियों को ट्रेनिंग देकर भारत भेजा गया है। इसलिए अब समय आ गया है कि आतंकियों के खिलाफ एक बार फिर सर्जिकल स्ट्राइक की जाए। मौके पर हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की आत्मिक शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। बैठक में संगठन अध्यक्ष गजराज सिंह नेगी, बलवान सिंह रावत, सुधीर रावत, किशनपाल मेहरा और राजेंद्र सिंह सहित संगठन के सभी सदस्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।