Nationwide Outrage Against Terror Attack in Pahalgam Jammu Kashmir - Demands for Strict Action पहलगाम हमले के विरोध में कोटद्वार बाजार रहा बंद, Kotdwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsKotdwar NewsNationwide Outrage Against Terror Attack in Pahalgam Jammu Kashmir - Demands for Strict Action

पहलगाम हमले के विरोध में कोटद्वार बाजार रहा बंद

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ पूरे देश में आक्रोश है। कोटद्वार के व्यापारियों ने दुकानों को बंद कर पुतला दहन किया। वक्ताओं ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। व्यापार...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोटद्वारThu, 24 April 2025 03:03 PM
share Share
Follow Us on
पहलगाम हमले के विरोध में कोटद्वार बाजार रहा बंद

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ पूरे देश में आक्रोश व्याप्त है। लोग अपने-अपने तरीकों से हमले की निंदा करते हुए केंद्र सरकार से आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। कोटद्वार के व्यापारियों ने गुरुवार को 11 बजे तक अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। प्रांतीय उद्योग व्यापर मंडल के आह्वान पर कोटद्वार मुख्य बाजार से लेकर भाबर क्षेत्र तक की दुकानें बंद रही। इस दौरान दूरस्थ क्षेत्रों से आए यात्रियों को चाय तक नसीब नहीं हो पाई। हालांकि यातायात पूर्व की तरह चालू रहा। इसके बाद व्यापारी हिंदू पंचायती धर्मशाला में एकत्रित हुए। वहां से वे जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए झंडाचौक पहुंचे और आतंकवाद का पुतला दहन किया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि जम्मू कश्मीर में आतंकवादी घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है। आतंकवादी बाहर से आने जाने वाले पर्यटकों सहित आम लोगों को भी निशाना बना रहे हैं, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। अब समय आ गया है कि केंद्र सरकार को आतंकवादियों और उनको संरक्षण प्रदान करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। इसके बाद व्यापारियों ने नारेबाजी करते हुए पुतले को आग के हवाले कर दिया।

पुतला दहन करने वालों में व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष भंजू भाटिया, विक्की गोयल, राजदीप माहेश्वरी, अजय गुप्ता, अंकित सिंघानिया और सेवकराम मानूजा सहित अन्य व्यापारी शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।