छात्रों ने किया कण्वाश्रम का दौरा
जानकीनगर के रितेश शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में कक्षा 6 के छात्रों के लिए एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण का आयोजन किया गया। 42 छात्रों को कण्वाश्रम का भ्रमण कराया गया, जहाँ उन्हें कण्व ऋषि, राजा...
जानकीनगर स्थित संस्थान रितेश शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के कक्षा छह के नवीन प्रवेशी छात्र- छात्राओं का एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को कण्वाश्रम का भ्रमण कराया गया। कार्यक्रम संयोजिका नंदिनी नैथानी ने बताया कि नवीन सत्र 2025-26 के शैक्षिक भ्रमण एवं देव दर्शन कार्यक्रम में विद्यालय के छठवीं कक्षा के 42 छात्र एवं छात्राओं को कण्वाश्रम का भ्रमण कराया गया। मौके पर प्रधानाचार्य मनोज कुकरेती एवं आचार्य रोहित बलोदी द्वारा छात्र छात्राओं को कण्व ऋषि, राजा दुष्यंत, रानी शकुंतला एवं उनके पुत्र चक्रवर्ती सम्राट भरत के जीवन परिचय के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। साथ ही मालन नदी और गुरुकुल विश्वविद्यालय पर भी जानकारी प्रदान की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।