विश्व मलेरिया दिवस पर निकाली गई जागरूकता रैली
19-विश्व मलेरिया दिवस पर शुक्रवार को निकाली गई जागरूकता रैली द्वारा जागरूकता रैली निकालकर मलेरिया से बचाव की जानकारी दी गयी। सदर अस्पताल में एसीएमओ डॉ. अरविन्द कुमार व डीएमओ डॉ. सुषमा शरण के नेतृत्व...

गोपालगंज। विश्व मलेरिया दिवस पर शुक्रवार को सदर अस्पताल सहित जिले के स्वास्थ्य संस्थानों में स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा जागरूकता रैली निकालकर मलेरिया से बचाव की जानकारी दी गयी। सदर अस्पताल में एसीएमओ डॉ. अरविन्द कुमार व डीएमओ डॉ. सुषमा शरण के नेतृत्व में शहर की सड़कों पर जागरूकता रैली निकाली गयी। डीएमओ ने बताया कि हर साल 25 अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस मनाया जाता है। इसका उद्देश्य मलेरिया जैसे घातक और संक्रामक रोग के प्रति जागरूकता फैलाना, इसकी रोकथाम के उपायों को जन-जन तक पहुंचाना और इस रोग के खात्मे के लिए वैश्विक स्तर पर किए जा रहे प्रयासों को मजबूती देना है। इस मौके पर जिला वेक्टर रोग सलाहकार अमित कुमार, वीडीसीओ प्रशांत कुमार, विपिन कुमार, राजेश कुमार समेत अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।