पुलिस से की बेअदबी,लिया गया हिरासत में
मांझागढ़ में एक युवक विशाल कुमार को पुलिस के साथ बदसलूकी करने के आरोप में हिरासत में लिया गया। युवक ने बलुआ टोला में आग लगने की सूचना देने के लिए थाने पहुंचा था। इसके विरोध में महिलाओं ने थाने का...

मांझागढ़ । एक संवाददाता। थाना परिसर में पुलिस कर्मियों के साथ बदसलूकी करने पर एक युवक को बुधवार को हिरासत में लिया गया। युवक के हिरासत में लिए जाने के विरोध में महिलाओं ने थाने का घेराव किया। परिजनों का कहना है कि बलुआ टोला गांव समीप कालोनी में आग लगने की सूचना देने के लिए युवक थाने पर गया था। जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया । जानकारी के अनुसार आलापुर गांव के युवक विशाल कुमार बुधवार को बलुआ टोला समीप कॉलोनी में आग लगने की सूचना फायरबिग्रेड को देने के लिए कॉल किया। लेकिन, कॉल कनेक्ट नहीं हुआ। इसके बाद वह युवक मांझागढ़ थाना पर पहुंचकर पुलिसकर्मियों से बदसलूकी करने लगा। थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा कि युवक पुलिसकर्मियों से बदसलूकी कर रहा था। उसके खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।