Land Dispute Leads to Violent Attack on Former Deputy Chief and Family in Pathedhi Belsar बेलसर के पूर्व उप प्रमुख पर जानलेवा हमला,परिजनों के साथ भी मारपीट, Hajipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsLand Dispute Leads to Violent Attack on Former Deputy Chief and Family in Pathedhi Belsar

बेलसर के पूर्व उप प्रमुख पर जानलेवा हमला,परिजनों के साथ भी मारपीट

पटेढी बेलसर में पूर्व उप प्रमुख अजित कुमार अकेला और उनके परिवार पर कुछ ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से जानलेवा हमला किया। यह हमला भूमि विवाद के चलते हुआ। सभी घायलों को सदर अस्पताल हाजीपुर में भर्ती कराया...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरThu, 22 May 2025 05:46 AM
share Share
Follow Us on
बेलसर के पूर्व उप प्रमुख पर जानलेवा हमला,परिजनों के साथ भी मारपीट

पटेढी बेलसर, संवाद सूत्र। प्रखंड के पूर्व उप प्रमुख एवं उनके परिजनों के साथ मंगलवार की देर शाम कुछ ग्रामीणों ने लाठी डंडे से हमला कर दिया। इस जानलेवा हमलें में पूर्व उप प्रमुख एवं मौना गांव निवासी अजित कुमार अकेला, उनके पिता, बेटी एवं पत्नी बुरी तरह घायल हो गये। सभी घायलों को सदर अस्पताल हाजीपुर इलाज के लिए भेजा गया। घटना का कारण भूमि विवाद बताया जा रहा है। इलाजरत पूर्व उप प्रमुख ने बताया कि भूमि विवाद में मेरे पट्टीदारों एवं अन्य उसके सहयोगियों ने मेरे तथा मेरे परिवार के सदस्यों पर जानलेवा हमला किया है। इस हमले में पूर्व उप प्रमुख उनकी पत्नी, पुत्री तथा पिता भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए है।

बुधवार की शाम बेलसर थाना के एसआई जय कुमार भारती ने घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन की। घटना के बाद से आरोपी घर छोड़कर फरार है। बताया गया है कि पूर्व उप प्रमुख और उनके पट्टीदार से वर्षों से जमीन संबंधी विवाद चल रहा है। मंगलवार की शाम पूर्व उप प्रमुख अपनी पुत्री के साथ भोज खाकर घर लौट रहे थे। जैसे ही घर पहुंचे तो पहले से लाठी, डंडे से लैस आरोपियों ने हमला बोल दिया। इलाज के दौरान सदर अस्पताल में पुलिस के समक्ष कुल 11 लोगों के विरुद्ध अपना बयान दर्ज कराया है। थानाध्यक्ष अनुरंजन कुमार ने बताया कि पीड़ित के फर्द बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित ने स्थानीय पुलिस को भी घटना की विस्तृत जानकारी दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।