लालगंज में युवक का शव मिलने से सनसनी
लालगंज। संवाद सूत्र लालगंज थाना क्षेत्र के सलेमपुर दियारा गंडक बांध के दक्षिण एक अज्ञात युवक का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। लालगंज थाना क्षेत्र के सलेमपुर दियारा गंडक बांध के दक्षिण...

लालगंज। संवाद सूत्र लालगंज थाना क्षेत्र के सलेमपुर दियारा गंडक बांध के दक्षिण एक अज्ञात युवक का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव होने की जानकारी पर लोगों की भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों के द्वारा उक्त शव की सूचना लालगंज थाना को दी गई। सूचना उपरांत पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव की पहचान करने में जुट गई और पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया। घटना के संबंध में एसडीपीओ गोपाल मंडल ने बताया कि गुरुवार को अपराह्न गंडक बांध किनारे एक अज्ञात युवक का शव मुंह के बल पड़ा हुआ था।
जिस पर स्थानीय लोगों की नजर पड़ी तो लालगंज थाना को सूचित किया। मृतक के दाहिने हाथ में बने टैटू पर राजमुनि लिखा हुआ था, जबकि बांय हाथ में मां लिखा हुआ है। एक चाबी रिंग भी मिला है जिसपर रत्ती भगवानपुर लिखा हुआ है। पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी। वहीं घटनास्थल के समीप के चिमनी मालिक कृष्णकांत राय ने बताया कि आसपास के लोगों का कहना है कि किसी गाड़ी से शव को लाकर सुनसान जगह देखकर फेंक दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।