Police Arrests 28 Accused in Multiple Cases Under Special Operation in Hajipur आर्म्स एक्ट कांड सहित अन्य मामले में 28 गिरफ्तार , Hajipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsPolice Arrests 28 Accused in Multiple Cases Under Special Operation in Hajipur

आर्म्स एक्ट कांड सहित अन्य मामले में 28 गिरफ्तार

हाजीपुर। संवाद सूत्र आर्म्स एक्ट कांड सहित अन्य मामले में 28 गिरफ्तारआर्म्स एक्ट कांड सहित अन्य मामले में 28 गिरफ्तारआर्म्स एक्ट कांड सहित अन्य मामले में 28 गिरफ्तारआर्म्स एक्ट कांड सहित अन्य मामले...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरWed, 23 April 2025 04:31 AM
share Share
Follow Us on
आर्म्स एक्ट कांड सहित अन्य मामले में 28 गिरफ्तार

हाजीपुर। संवाद सूत्र नगर संवाददाता पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा के निर्देशन में चलाए गए विशेष अभियान के तहत जिले में विभिन्न थाने की पुलिस ने हत्या के कांड, आर्म्स एक्ट कांड, एससी-एसटी एक्ट कांड, हत्या के प्रयास के कांड, लोक सेवक पर हमला के कांड, पशु क्रुरता अधिनियम के कांड, वारंट कांड एवं अन्य कांड में 28 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। यह जानकारी एसपी ललित मोहन शर्मा ने मंगलवार को प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर दी। उन्होंने ने बताया कि हत्या के कांड 01,आर्म्स एक्ट कांड 01, एससी-एसटी एक्ट कांड 01, हत्या के प्रयास के कांड 03, लोक सेवक पर हमला के कांड 02, पशु क्रुरता अधिनियम के कांड 05, वारंट कांड 13 व अन्य कांड में 02 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वही पुलिस ने 29 कुर्की वारंट को निष्पादन किया। विभिन्न थाने एवं ओपी की पुलिस ने विशेष वाहन जांच अभियान चलाकर 68 हजार रुपया जुर्माना वसूला है। गिरफ्तार अपराधी के पास से 01 देशी कट्टा, 01 जिंदा कारतूस, 01 ट्रक,01 बाईक के साथ नगद रूपए 53 हजार एवं 142 मवेशी को बरामद कर हिरासत में ले लिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।