Police Recover Stolen Pickup Loaded with Plywood in Lalganj Within 90 Minutes लालगंज पुलिस ने लूट के डेढ़ घंटे के अंदर लूटे गए पिकअप वाहन को किया बरामद, Hajipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsPolice Recover Stolen Pickup Loaded with Plywood in Lalganj Within 90 Minutes

लालगंज पुलिस ने लूट के डेढ़ घंटे के अंदर लूटे गए पिकअप वाहन को किया बरामद

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरे की धर पकड़ को लेकर पुलिस कर रही कार्रवाई लालगंज पुलिस ने लूट के डेढ़ घंटे के अंदर लूटे गए पिकअप वाहन को किया बरामदलालगंज पुलिस ने लूट के डेढ़ घंटे के अंदर लूटे गए...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरWed, 9 April 2025 01:57 AM
share Share
Follow Us on
लालगंज पुलिस ने लूट के डेढ़ घंटे के अंदर लूटे गए पिकअप वाहन को किया बरामद

लालगंज। संवाद सूत्र सोमवार की रात लालगंज फकुली मुख्यमार्ग में एबीएस कालेज के पास से पलाईपुट्टी लदी पिकअप गाड़ी को लालगंज पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए लूट के डेढ़ घंटे के अंदर बरामद कर लिया। हालांकि अपराधी फरार हो गए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरे की धर पकड़ में जुटी हैं। इस संबंध में लालगंज सदर-टू एसडीपीओ गोपाल मंडल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि लालगंज थाना क्षेत्र के लालगंज फ़कुली मुख्य मार्ग में एबीएस कॉलेज के समीप प्लाई पुट्टी लदे पिकअप लूट की सूचना डायल 112 के पुलिस के द्वारा लालगंज थाना को दी गई। सूचना मिलते ही लालगंज थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु आईपीएस शैलजा, इंस्पेक्टर संतोष कुमार, विकास कुमार के साथ सशस्त्र बल के साथ घटनास्थल एवीएस कॉलेज के पास पहुंची और लूटे गए वाहन के चालक पटना जिला के आलमपुर थाना क्षेत्र निवासी धर्मेंद्र कुमार से घटना की जानकारी ली। चालक ने बताया कि बीआर-01 जीएल 7795 नंबर के बोलोरो पिकअप वाहन जो सबलपुर पटना से प्लाई पुट्टी का 100 बोरा लोड कर सीतामढ़ी जा रहा था। सोमवार की रात करीब 10:30 बजे बुलेट सवार 3 अपराधियों ने एबीएस कॉलेज के समीप पिकअप वाहन को घेर कर चालक से गाड़ी की चाबी छीन लिया तथा उसके साथ मारपीट गाली गलौज किया। एक अपराधी बाइक लेकर एबीएस कॉलेज से उत्तर दिशा की तरफ निकल गया और दो अपराधी चालक को उतारकर पिकअप लेकर चल दिया। गाड़ी में लगे जीपीएस लोकेशन के आधार पर लूटी पिक अप गाड़ी को वैशाली थाना के बरहटिया चौड़ से लावारिश हालत में गाड़ी पर लोड सामान सहित बरामद कर ली गई। अपराधी गाड़ी को चौड़ में लावारिश हालत में छोड़कर भाग निकला। वहीं चालक के बयान पर मामला दर्ज कर लूट की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की पहचान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की जा रही है। वाहन चालक धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि एबीएस कॉलेज के पास बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियों ने गाड़ी को रोककर कहा कि गाड़ी में शराब है। गाड़ी में लोड सामान का पेपर दिखाओ तथा इसी बीच अपराधियों के द्वारा चालक के साथ मारपीट की गई तथा गाड़ी लेकर लुटेरे फरार हो गए। जिसके बाद पिकअप चालक के द्वारा डायल 112 की पुलिस को इसकी सूचना दी गई। डायल 112 की पुलिस के सूचना के आधार पर लालगंज थाना की पुलिस ने तत्वरित कार्रवाई करते हुए लूट की घटना के डेढ़ घंटे के अंदर लूटे गए पिकअप वाहन को बरामद कर लिया। लालगंज-01-मंगलवार को पिकअप लूट एवं बरामदगी की जानकारी देते एसडीपीओ गोपाल मंडल एवं लालगंज थानाध्यक्ष व अन्य।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।