Power Outage in Raghopur Due to Broken High Voltage Wire हाईटेंशन तार टूटने से दिनभर रही बिजली गुल, Hajipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsPower Outage in Raghopur Due to Broken High Voltage Wire

हाईटेंशन तार टूटने से दिनभर रही बिजली गुल

राघोपुर। संवाद सूत्र 33 हजार हाई वोल्ट तार टूटने से, दिनफर रही बिजली गुल 33 हजार हाई वोल्ट तार टूटने से, दिनफर रही बिजली गुल 33 हजार हाई वोल्ट तार टूटने से, दिनफर रही बिजली गुल 33 हजार हाई वोल्ट तार...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरSat, 10 May 2025 12:09 AM
share Share
Follow Us on
हाईटेंशन तार टूटने से दिनभर रही बिजली गुल

राघोपुर। संवाद सूत्र राघोपुर में शुक्रवार को विद्युत विभाग का 33 हजार हाई वोल्ट तार के टूटने से सुबह से लेकर दोपहर तक बिजली आपूर्ति ठप रही। जिससे लोगों को गर्मी में मुश्किल का सामना करना पड़ा। वही केबल टूटने के बाद बिजली विभाग के कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए केबल जोड़ा। जिसके बाद दोपहर करीब तीन बजे बिजली आपूर्ति चालू हो सका। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। जानकारी के अनुसार राघोपुर मे पावर हाऊस को 33 हजार वोल्ट सप्लाई करने वाला तार रुस्तमपुर टावर पर से टूट गया था। जिसके कारण बिजली आपूर्ति बन्द हो गई। केबल टूटने की जानकारी के बाद जेई के नेतृत्व मे विभाग के कर्मियों ने 04 घंटे से अधिक मेहनत कर तार को जोड़ा और बिजली आपूर्ति शुरु की।

वहीं बिजली बंद रहने से लोग गर्मी और उमस से परेशान रहें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।