Social Elements Vandalize Health Center in Rajapakar Investigation Underway किवाड़ तोड़कर किया अनैतिक कार्य,प्राथमिकी आवेदन दिया, Hajipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsSocial Elements Vandalize Health Center in Rajapakar Investigation Underway

किवाड़ तोड़कर किया अनैतिक कार्य,प्राथमिकी आवेदन दिया

राजापाकर। संवाद सूत्र किवाड़ तोड़कर किया अनैतिक कार्यकिवाड़ तोड़कर किया अनैतिक कार्यकिवाड़ तोड़कर किया अनैतिक कार्यकिवाड़ तोड़कर किया अनैतिक कार्यकिवाड़ तोड़कर किया अनैतिक कार्य

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरWed, 23 April 2025 04:22 AM
share Share
Follow Us on
किवाड़ तोड़कर किया अनैतिक कार्य,प्राथमिकी आवेदन दिया

राजापाकर। संवाद सूत्र राजापाकर उत्तरी पंचायत स्थित स्वास्थ्य उप केंद्र में बीती रात असामाजिक तत्वों ने किवाड़ तोड़कर किसी के साथ अनैतिक कार्य किया। मंगलवार की सुबह 11 बजे के करीब स्वास्थ्य उप केंद्र के इंचार्ज एएनएम प्रमिला कुमारी जब स्वास्थ्य उप केंद्र पहुंची तो देखा कि कार्यालय के पिछला किवाड़ टूटा हुआ और खुला हुआ है। टेवल पर रखी दवाइयां व अन्य सामान बिखरे पड़े हैं। कमरे के एक कोने में उजले रंग का एक गमछा बिछा हुआ था। कमरा में कई जगहों पर आपत्तिजनक सामान फेंका हुआ है। घटना की सूचना पर स्वास्थ्य प्रबंधक सौरभ रंजन एवं प्रखंड लेखा प्रबंधक अविनाश कुमार एएनएम विनय ज्योति मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया। वहीं घटना को लेकर राजापाकर थाने के डायल 112 पुलिस टीम को सूचित किया गया। जिस पर डायल 112 की टीम से मो.कादिर अंसारी पुलिस बलों के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का निरीक्षण किया। वहीं मुखिया प्रतिनिधि मुकेश पटेल भी मौके पर पहुंचे और घटना को लेकर चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा यह घटना निंदनीय है। इस संबंध में एएनएम प्रमिला कुमारी ने राजापाकर थाने में आवेदन दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।