Summer Camp Activities Showcase Art Music and Dance Harmony समर कैंप तीसरे दिन बच्चों ने चित्रकारी के माध्यम से दिखाई भावना, Hajipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsSummer Camp Activities Showcase Art Music and Dance Harmony

समर कैंप तीसरे दिन बच्चों ने चित्रकारी के माध्यम से दिखाई भावना

समर कैंप के गतिविधि में गीत और नृत्य का भी दिखा सामंजस्य समर कैंप तीसरे दिन बच्चों ने चित्रकारी के माध्यम से दिखाई भावनासमर कैंप तीसरे दिन बच्चों ने चित्रकारी के माध्यम से दिखाई भावनासमर कैंप तीसरे...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरThu, 22 May 2025 05:46 AM
share Share
Follow Us on
समर कैंप तीसरे दिन बच्चों ने चित्रकारी के माध्यम से दिखाई भावना

समर कैंप के गतिविधि में गीत और नृत्य का भी दिखा सामंजस्य महुआ,एक संवाददाता। स्कूलों में चल रहे समर कैंप के तीसरे दिन बुधवार को बच्चों को चित्रकला का ज्ञान कराया गया। उन्हें विभिन्न थीम पर पेंटिंग कराया गया, ताकि उनके विचारों और भावनाओं को जाना जा सके। चित्रकला में बच्चों ने अपनी रुचि दिखाई और कला को प्रदर्शित किया। इसके साथी संगीत और नृत्य कला को भी सिखाया गया। महुआ के उच्च माध्यमिक विद्यालय शाहपुर चकूमर में प्रधानाध्यापक मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में बच्चों ने समर कैंप में अपनी कला को प्रदर्शित किया। यहां पर देशभक्ति गीतों पर गतिविधि कराई गई।

इस मौके पर गीत में आने वाले विभिन्न वाद्य यंत्रों की जानकारी भी उन्हें दी गई। साथ ही किस वाद्य यंत्र का क्या काम है। उसके बारे में उन्हें बताया गया। विभिन्न वस्तुओं पर कलाकारी कराई गई। इस समर कैंप के दौरान बच्चे आनंदमयी वातावरण में विभिन्न नई-नई जानकारियां ले रहे हैं। उधर संत कबीर उच्चत्तर विद्यालय नीलकंठपुर में बच्चों ने पेंटिंग के जरिए अपनी भावनाओं को साझा किया। पेंटिंग के जरिए पर्यावरण को संतुलन की जानकारी दी। उत्क्रमित मध्य विद्यालय मकसूदपुर ताज में प्रभारी असर्फी दास के द्वारा बच्चों में गतिविधि कराई गई। इस दौरान बच्चों ने बताया कि उन्हें समर कैंप में अच्छा माहौल मिल रहा है। इस दौरान उन्हें नई-नई सीखने और समझने का मौका भी मिल रहा है। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अर्चना कुमारी ने बताया कि सभी विद्यालयों में बच्चे उत्सवी माहौल में गतिविधि सीख रहे हैं। महुआ-02-महुआ के हाईस्कूल में समर कैंप के दौरान पेंटिंग से भावना को दिखाती छात्राएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।