मासिक बैठक में पूर्व सैनिक नए सदस्यों को दिलाई गई सदस्यता
वैशाली जिला पूर्व सैनिक संघ ने रविवार को मासिक बैठक और होली मिलन समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर नए सदस्यों का स्वागत किया गया और स्वास्थ्य जागरूकता पर चर्चा की गई। डॉ नीरज कुमार ने पूर्व सैनिकों के...

संगठन सचिव राजा कुंवर ने पिछले माह के संघ के गतिविधियों पर विस्तृत प्रतिवेदन पेश किया हाजीपुर। संवाद सूत्र वैशाली जिला पूर्व सैनिक संघ की ओर से रविवार को मासिक बैठक सह होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संघ में नए सदस्यों को सदस्यता दिलाई गई तथा संघ मे उनका स्वागत किया गया। रामचंद्र नगर दिघी पूर्वी स्थित जिला कार्यालय आययोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता रामनरेश सिंह तथा संचालन महासचिव सुमन कुमार ने किया। संघ के संगठन सचिव राजा कुंवर ने पिछले माह के संघ के गतिविधियों पर विस्तृत प्रतिवेदन पेश किया। इस अवसर पर समय हॉस्पिटल, पटना के डॉ नीरज कुमार, प्रबंधक सगीर अहमद तथा सहायक दिवाकर सिंह ने स्वास्थ्य जागरूकता तथा बढ़ते उम्र में होने वाले समस्याओं पर पूर्व सैनिकों को जागरूक किया। डॉ नीरज कुमार ने विस्तृत रूप से बताया कि उनके अस्पताल में पूर्व सैनिकों को क्या क्या विशेष सुविधा उपलब्ध है। संघ के अध्यक्ष रामनरेश सिंह ने डॉक्टर नीरज कुमार तथा उनके टीम को पूर्व सैनिकों का विशेष ख्याल रखने के लिए सम्मानित किया। अंत मे पूर्व सैनिकों ने एक दूसरे होली की शुभकामनाएं दी। धन्यवाद ज्ञापन जेपीएन सिंह ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित अन्य प्रमुख पूर्व सैनिक में मुन्ना कुमार, मनोज सिंह, लक्ष्मण रजक, सिया शरण सिंह, राम यतन पासवान, आरपी यादव, सुबोध कुमार सिंह, सूर्य देव दास, सत्यनारायण सहनी, भुवनेश्वर प्रसाद, अनिल कुमार यादव,मनोहर शाह, चंदेश्वर राय,अखिलेश कुमार, जितेंद्र कुमार, रघुनाथ सिंह,योगेंद्र प्रसाद सिंह,मनोज कुमार सिंह,विनोद कुमार शर्मा,अविनीत कुमार, सुरेश कुमार,सतगुरु सरण, उमाशंकर प्रसाद सिंह,रंजीत कुमार सिंह, दिलीप कुमार सिंह, रमेश प्रसाद सिंह, नीरज नवीन, राजकिशोर सिंह, रामनरेश प्रसाद सिंह,आर पी रजक, कृष्ण कुमार, रामचंद्र पंडित, पी सी सिंह, एस पी यादव, अनिल कुमार, अनिल कुमार शाह, हरीनाथ सिंह, प्रेम शंकर शाह, दीपक कुमार, बालमुकुंद शर्मा, नान्टून पांडे, बजरंगी सिंह, विनोद सिंह शामिल थे। हाजीपुर -07- वैशाली जिला पूर्व सैनिक संघ की ओर से रविवार को मासिक बैठक सह होली मिलन समारोह में नए सदस्य का स्वागत करते सचिव और अन्य।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।