igims patna principal wrote letter to mangal pandey and give suicide threat मंगल पांडेय को खत लिख IGIMS के प्रिंसिपल ने दी सुसाइड की धमकी, डायरेक्टर पर संगीन इल्जाम, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़igims patna principal wrote letter to mangal pandey and give suicide threat

मंगल पांडेय को खत लिख IGIMS के प्रिंसिपल ने दी सुसाइड की धमकी, डायरेक्टर पर संगीन इल्जाम

  • आईजीआईएमएस के प्रिंसिपल ने आरोप लगाया है कि निदेशक उनके पद की शक्ति को कम करने का प्रयास कर रहे हैं। दरअसल प्रिंसिपल को नए पद ‘फैकल्टी इंचार्ज’ के गठन से नाराजगी है। प्रिंसिपल ने कहा है कि मेडिकल कॉलेज में फैकल्टी इंचार्ज का पद प्रिंसिपल के पद को कम करने का प्रयास है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, पटनाSun, 30 March 2025 01:10 PM
share Share
Follow Us on
मंगल पांडेय को खत लिख IGIMS के प्रिंसिपल ने दी सुसाइड की धमकी, डायरेक्टर पर संगीन इल्जाम

बिहार से बड़ी खबर आ रही है। पटना स्थित आईजीआईएमएस के प्रिंसिपल ने आत्महत्या की धमकी दी है। IGIMS के प्रिंसिपल ने डायरेक्टर पर संगीन इल्जाम लगाते हुए बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को खत लिख यह धमकी दी है। इस खबर के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है।

आईजीआईएमएस के प्रिंसिपल ने आरोप लगाया है कि निदेशक उनके पद की शक्ति को कम करने का प्रयास कर रहे हैं। दरअसल प्रिंसिपल को नए पद ‘फैकल्टी इंचार्ज’ के गठन से नाराजगी है। प्रिंसिपल ने कहा है कि मेडिकल कॉलेज में फैकल्टी इंचार्ज का पद प्रिंसिपल के पद को कम करने का प्रयास है।