एफआरएस सिस्टम से अधिकांश लाभुक टेक होम राशन से हो जाएंगे वंचित
काम के हिसाब से आंगनबाड़ी सेविकाओं को काफी कम मिल रहा मानदेय , प्रखंड मुख्यालय स्थित इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय के प्रांगण में आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ की बैठक हुई।

काम के हिसाब से आंगनबाड़ी सेविकाओं को काफी कम मिल रहा मानदेय आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ की बैठक करपी, निज संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय के प्रांगण में आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ की बैठक हुई। संघ की जिलाध्यक्ष नीलम कुमारी की अध्यक्षता में बैठक हुई। सेविका सहायिका को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरकार के द्वारा लगातार आंगनबाड़ी सेविकाओं को परेशान किया जा रहा है। टेक होम राशन वितरण में एफआरएस सिस्टम लागू किया गया है। इस सिस्टम से ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले अधिकांश लाभुक टेक होम राशन से वंचित हो जाएंगे। उच्च क्वालिटी का मोबाइल फोन उपलब्ध नहीं करवाया गया है। इसके पूर्व कई वर्ष पहले निम्न क्वालिटी का मोबाइल फोन उपलब्ध करवाया गया था जो लगभग सभी खराब हो चुका है। ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले अधिकांश लाभुकों के पास स्मार्टफोन एवं आधार कार्ड से फोन नंबर लिंक नहीं है। जिसके कारण टेक होम राशन देने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अतिरिक्त सभी गतिविधियों को पोषण पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया है। आंगनबाड़ी सेविकाओं को स्मार्टफोन उपलब्ध नहीं करवाए गए हैं। जिसके कारण इससे काफी परेशानी हो रही है। आंगनबाड़ी सेविकाओं को काफी कम मानदेय दिया जा रहा है। कार्यालय में कई बार महीना में बैठक का आयोजन किया जाता है। ऐसे में आने जाने में ही सेविकाओं को अधिक राशि का भुगतान करना पड़ता है। लगातार आंगनबाड़ी केन्द्रों पर विभिन्न प्रकार के कार्यों का बोझ बढ़ रहा है ऐसी स्थिति में आंगनबाड़ी सेविका काफी परेशान है। बैठक में सदस्यता को बढ़ाने एवं जिला सम्मेलन तथा प्रखंड सम्मेलन का समय निर्धारित कर इसको आयोजित करने का निर्णय लिया गया। बैठक को राज्य से आए पर्यवेक्षक मंजू कुमारी, सीटू के जिला प्रभारी विजय प्रसाद सिंह, उमेश ठाकुर ,पंकज कुमार, ममता कुमारी, मधु कुमारी, रिंकू कुमारी, प्रखंड अध्यक्ष सीमा कुमारी तथा सचिव पूनम कुमारी ने भी संबोधित किया। फोटो- 08 अप्रैल अरवल- 05 कैप्शन- करपी में आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ की बैठक में उपस्थित सदस्य।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।