आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे केंद्र सरकार
अरवल, निज प्रतिनिधि।इस सभा में कायराना हमले की कड़ी निंदा की गई। कार्यक्रम के दौरान जिला संयोजक अमर कृति ने बताया कि यह कायरतापूर्ण हमला मानवता और शांति के विरुद्ध एक घृणित अपराध है।

अरवल, निज प्रतिनिधि। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा पहलगांव में हुए आतंकी हमला के विरोध में आक्रोश सभा एवम् श्रद्धांजलि सभा का आयोजन गांधी मैदान में किया गया, जिसका नेतृत्व नगर सह मंत्री गुडु कुमार ने किया। इस सभा में कायराना हमले की कड़ी निंदा की गई। कार्यक्रम के दौरान जिला संयोजक अमर कृति ने बताया कि यह कायरतापूर्ण हमला मानवता और शांति के विरुद्ध एक घृणित अपराध है। हमले की जिम्मेदारी लेने वाले आतंकी संगठनों एवं उनके समर्थकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। आतंकवाद कभी भी भारत की एकता और संकल्प को नहीं तोड़ सकता। आज पहलगाम की धरती पर जो कुछ घटा, वह उसी नफरत की भयावह उपज है। आतंकियों ने वर्दी की आड़ में, हथियारों के साये में, धर्म पूछ-पूछकर मासूम सैलानियों को मौत की नींद सुला दिया। स्टूडेंट फॉर सेवा के प्रांत सह संयोजक विकाश कुमार ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष हिंदू नागरिकों पर आतंकियों का कायराना हमला अत्यंत निंदनीय और दु:खद है। आतंक के विरुद्ध सरकार के साथ समाज को भी एकजुट लड़ाई लड़नी होगी। यह कृत्य देश की एकता, अखंडता पर प्रहार करने का दु:साहस है। सरकार आतंक के अंत के लिए अभियान प्रारंभ करे। कार्यक्रम में सुनील कुमार, सन्नी कुमार, आयुष कुमार, सोनू कुमार ,गोलू कुमार, शुभम् कुमार, राहुल कुमार आदि उपस्थित थे। फोटो- 23 अप्रैल अरवल- 19 कैप्शन- करपी में पहलगांव में हुए आतंकी हमला के विरोध में मोमबती जलाकर श्रद्धांजलि देते लोग। फोटो- 23 अप्रैल अरवल- 20 कैप्शन- अरवल में मोमबती जला आतंकी हमले में मृत पर्यटकों को श्रद्धांजलि देते अभाविप के सदस्य।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।