डाकघर का प्रिंटर खराब, ग्राहकों को हो रही परेशानी
डाकघर का प्रिंटर खराब, ग्राहकों को हो रही परेशानी डाकघर का प्रिंटर खराब, ग्राहकों को हो रही परेशानी

करपी, निज संवाददाता। भाजपा नेता आनंद कुमार चंद्रवंशी ने प्रेस बयान जारी कर कहां है कि प्रखंड मुख्यालय डाकघर का प्रिंटर एक वर्ष से खराब है। इसके कारण लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। किसी भी निबंध पत्र, स्पीड पोस्ट या रजिस्ट्री कार्य तो हो जाता है लेकिन इसकी प्राप्ति का प्रिंट नहीं मिलता है। डाक कर्मचारी स्पीड पोस्ट रजिस्ट्री तो कर देते हैं पर रिसीविंग के जगह हस्तलिखित पर्ची ग्राहकों को धरा देते हैं। घरेलू पत्राचार में तो कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है, लेकिन सरकारी पत्राचार के लिए ग्राहकों को अरवल या अन्य डाकघर में जाना पड़ता है। इससे ग्राहकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इन्होंने वरीय अधिकारियों से मांग किया है कि डाकघर का प्रिंटर अति शीघ्र ठीक करवाया जाए,जिससे कि परेशानी नहीं हो।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।