भाजपा की सरकार में देश असुरक्षित : राजद
कैंडल मार्च निकाल पहलगाम में आतंकियों द्वारा मारे गए पर्यटकों को दी श्रद्धांजलि, जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने बुधवार की शाम शहर...

कैंडल मार्च निकाल पहलगाम में आतंकियों द्वारा मारे गए पर्यटकों को दी श्रद्धांजलि काको मोड़ से कारगिल चौक तक मार्च निकालकर की घटना की निंदा जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने बुधवार की शाम शहर में कैंडल मार्च निकाला। काको मोड़ से स्टेशन रोड, ऊंटा मोड, अरवल मोड़, अंबेदकर चौक होते हुए मार्च में शामिल नेता एवं कार्यकर्ता कारगिल चौक पहुंचे और वहां मृत पर्यटको को श्रद्धांजलि दी। नेताओं ने पहलगाम में आतंकी घटना की घोर निंदा की और दो मिनट तक मौन रखकर मृत लोगों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक संवेदना व्यक्त किया कैंडल मार्च में जहानाबाद के विधायक सुदय यादव, पार्टी के जिलाध्यक्ष महेश ठाकुर, राजद नेत्री सह जिला परिषद की पूर्व अध्यक्ष आभा रानी, महिला सेल की सिद्धार्थ सुमन के अलावा परमहंस राय, राजद प्रवक्ता डॉ शशि रंजन, सांसद प्रतिनिधि धर्मपाल सिंह यादव, बैकुंठ यादव, विनोद यादव, छोटू यादव, रमेश यादव, सोनू यादव समेत बड़ी संख्या में कार्यकता शामिल थे। इस मौके पर नेताओं ने कहा कि भाजपा की सरकार में देश असुरक्षित है। केन्द्र सरकार की सुरक्षा व्यवस्था ध्वस्त होने के कारण इस तरह के घटना का शिकार देश वासियों को झेलना पड़ रहा है। जब-जब केंद्र में भाजपा की सरकार रहती है तो इस तरह के आतंकी घटना का शिकार हमारे देश के वासी होते हैं। फोटो- 23 अप्रैल जेहाना- 21 कैप्शन- जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में शहर में कैंडिल मार्च निकालते राजद नेता व कार्यकर्ता।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।