आतंकी हमले पर सर्जिकल स्ट्राइक की मांग
करपी, निज संवाददाता।सरहद पार से कराए जा रहे आतंकवादी घटनाओं का विरोध अब पूरे भारत में देखा का रहा है वहीं करपी में लोगों ने भारत सरकार से इस कायराना हमले की मुंहतोड़ जवाब की मांग की है।

करपी, निज संवाददाता। पहलगाम आतंकी हमले पर लोगो ने सर्जिकल स्ट्राइक की मांग की। करपी एवं वंशी प्रखंड क्षेत्र के लोगों ने भी पहलगाम आतंकी हमला की कड़े शब्दों में निंदा की है। सरहद पार से कराए जा रहे आतंकवादी घटनाओं का विरोध अब पूरे भारत में देखा का रहा है वहीं करपी में लोगों ने भारत सरकार से इस कायराना हमले की मुंहतोड़ जवाब की मांग की है। लोगों ने इस घटना में अपनी जान गंवाने वाले लोगों के प्रति श्रद्धांजलि देते हुए मृतकों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। इस घटना में शामिल आतंकियों के प्रति लोगों का गुस्सा इस कदर है कि लोग सरकार से बड़े सर्जिकल स्ट्राइक की मांग करने लगे हैं। भाजपा नेता सह पूर्व जिला पार्षद आनंद कुमार चंद्रवंशी ने कहा कि इस हमले से आतंकवादियों का चेहरा धर्म के आधार पर गठित है यह उजागर हुआ है। वेंकटेश शर्मा, मुन्नी चंद्रवंशी, मुकुल पटेल, गुड्डु शर्मा, रमेश पाण्डेय, शैलेश सिंह , अर्जुन सिंह, शारदा सिंह, बागेश सिंह, उमेश खत्री, माधवशरण सिंह सहित कई नेताओं और सामाजिक कार्यकताओं ने इस घटना पर दु:ख जताते हुए सरकार से कड़ी करवाई की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।