महेंदिया थाने में शराब का किया गया विनिष्टिकरण
महेंदिया थाना परिसर में मंगलवार को 34 लीटर देसी शराब, 42 लीटर देसी शराब और 8 लीटर देसी शराब को नष्ट किया गया। इसके अलावा, कलेर थाना में तीन कांडों में 328 लीटर विदेशी शराब और 19 लीटर देसी शराब को भी...

मेहंदिया, एक संवाददाता। महेंदिया थाना परिसर में मंगलवार को कलेर एवं मेहंदिया में बरामद देशी एवं विदेशी शराब को नष्ट किया गया। मिली जानकारी के अनुसार मेहंदिया थाना कांड संख्या 223 /24 में बरामद 34 लीटर देसी शराब, 42/25 में बरामद 42 लीटर देशी शराब एवं 51/25 में बरामद 8 लीटर देसी शराब को मेहंदिया थाना परिसर में ही विनिष्ट किया गया। इसके अलावे कलेर थाना में तीन कांडों में बरामद 328 लीटर विदेशी शराब एवं 19 लीटर देशी शराब को नष्ट किया गया। इस अवसर पर उत्पाद विभाग के अधिकारी सहित कलेर के थानाध्यक्ष अविनाश कुमार एवं मेहंदिया के अपर थानाध्यक्ष चंदन कुमार झा मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।