नीट की परीक्षा में 416 परीक्षार्थी होंगे शामिल
बैठक में डीएम ने स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने का दिया निर्देश , डीएम कुमार गौरव द्वारा रविवार को आयोजित होने वाली नीट परीक्षा को स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त...

बैठक में डीएम ने स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने का दिया निर्देश वहीं परीक्षार्थियों को 11 बजे पूर्वाहन से 1:30 बजे अपराह्न तक प्रवेश दिया जाना है अरवल, निज प्रतिनिधि। डीएम कुमार गौरव द्वारा रविवार को आयोजित होने वाली नीट परीक्षा को स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त वातावरण में संपन्न कराने हेतु बैठक आयोजित की गई। प्रवेश परीक्षा 2 बजे से 5 बजे अपराहन तक एवं दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 2 बजे से 6 बजे अपराह्न तक आयोजित की जाएगी। जिले में उमैराबाद उच्च विद्यालय में परीक्षा केन्द्र निर्धारित है। सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बलों की परीक्षा केन्द्रों पर 10 बजे पूर्वाह्न में पहुंचने का निर्देश दिया गया।
वहीं परीक्षार्थियों को 11 बजे पूर्वाहन से 1:30 बजे अपराह्न तक प्रवेश दिया जाना है। 1:30 बजे अपराह्न से परीक्षा केन्द्र का मुख्य द्वारा बंद कर दिया जायेगा, जिसके बाद किसी भी परीक्षार्थी का प्रवेश वर्जित होगा। अरवल जिला अन्तर्गत परीक्षा केन्द्र पर कुल 416 परीक्षार्थी शामिल होगें। सेंटर पर सीसीटीवी, जैमर, बायोमेट्रिक, फ्रिस्किंग, वीडियोग्राफर, जैमर इत्यादि का अधिष्ठापन किया जायेगा। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी के निदेशानुसार परीक्षार्थी अपने साथ केवल प्रवेश पत्र, पहचान पत्र लेकर प्रवेश करेंगे। किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट नहीं रखेंगे। प्रतिनियुक्त वीक्षकों एवं अन्य कर्मचारियों का परीक्षा केन्द्र परिसर में बिना पहचान पत्र के प्रवेश नहीं होगा। परीक्षा केन्द्र में कोई भी व्यक्ति बिना पहचान पत्र के पाया जाता है तो उनपर दण्डात्मक कार्रवाई की जायेगी। जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा से संबंधित सभी आवश्यक तैयारी सुनिश्चित कर ली गई है। जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 06337-229494, 228191, 228008 एवं वाटसएप नं 8236230817 है। उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को कहा कि वे अपने कर्तव्य एवं दायित्व का समय से निर्वहन करना सुनिश्चित करेंगे। फोटो- 03 मई अरवल- 13 कैप्शन- अरवल परीक्षा को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक करते डीएम कुमार गौरव।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।