DM Kumar Gaurav Listens to Public Grievances at Janata Darbar in Arwal डीएम के जनता दरबार में 21 मामलों की हुई सुनवाई, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsDM Kumar Gaurav Listens to Public Grievances at Janata Darbar in Arwal

डीएम के जनता दरबार में 21 मामलों की हुई सुनवाई

अरवल, निज प्रतिनिधि।फरियादियों के आवेदनों के शीघ्र निष्पादन हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादFri, 25 April 2025 10:40 PM
share Share
Follow Us on
डीएम के जनता दरबार में 21 मामलों की हुई सुनवाई

अरवल, निज प्रतिनिधि। डीएम कुमार गौरव द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया, जिसमें 21 परिवादियों के फरियाद को सुना गया। परिवादियों द्वारा भूमि विवाद, कब्जा, दाखिल खारिज, मालगुजारी रसीद, आवास योजना, डीआरडीए, भूमि सुधार उप समाहर्ता, विद्युत विभाग, निबंधन विभाग, अनुमंडल कार्यालय, शिक्षा विभाग, आईसीडीएस विभाग एवं अन्य विभागों से संबंधित मामले लाए गए थे। फरियादियों के आवेदनों के शीघ्र निष्पादन हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये। कलेर प्रखण्ड स्थित ग्राम जलवैया के खदेरण सिंह द्वारा बताया गया कि मेरे पुत्र के नाम से विगत वर्षों से मालगुजारी रसीद कटता था पर वर्ष 2017 के बाद से रसीद कटना बंद हो गया है। वर्ष 2023 से लगातार अबतक अंचल कार्यालय में आवेदन कर रहा हूँ, पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखण्ड स्थित ग्राम रामगढ़ निवासी महेश पंडित द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में नाम भी अंकित है। आवास योजना के लाभ हेतु प्रखण्ड विकास पदाधिकारी वंशी से मिलने पर बताया जाता है कि जिलाधिकारी के आदेश को नहीं मानता हूं। मुझे आवास की सख्त जरूरत है। फोटो- 25 अप्रैल अरवल- 04 कैप्शन- अरवल कलेक्ट्रेट में लोगों की फरियाद सुनते जिलाधिकारी कुमार गौरव।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।