Eid Shopping Surge Muslims Celebrate with Festive Purchases in Jahaanabad ईद की तैयारी में जुटे रोजेदार, नमाज के बाद बाजार में खरीदारों की भीड़ और बढ़ी, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsEid Shopping Surge Muslims Celebrate with Festive Purchases in Jahaanabad

ईद की तैयारी में जुटे रोजेदार, नमाज के बाद बाजार में खरीदारों की भीड़ और बढ़ी

खरीदारी में जुटे मुसलमान भाईयों केचेहरों पर दिख रहा ईद का उल्लास, मुकद्दस रमजान माह में खुदा की इबादत में मशगूल रहने वाले रोजेदार अब ईद की तैयारी में जुट गए हैं।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादFri, 28 March 2025 10:48 PM
share Share
Follow Us on
ईद की तैयारी में जुटे रोजेदार, नमाज के बाद बाजार में खरीदारों की भीड़ और बढ़ी

खरीदारी में जुटे मुसलमान भाईयों केचेहरों पर दिख रहा ईद का उल्लास मजमुआ, एलैक्स, प्वाइजन, मुस्क, माई च्वाइस, इंटरनेटिव, मुकलदर, हेना, मुअम्बर जैसे इत्र की मांग ज्यादा जहानाबाद, नगर संवाददाता। मुकद्दस रमजान माह में खुदा की इबादत में मशगूल रहने वाले रोजेदार अब ईद की तैयारी में जुट गए हैं। अलविदा जुम्मे की नमाज के बाद बाजार में खरीदारों की भीड़ और बढ गई है। संभावना है कि ईद 31 मार्च को मनाया जाएगा। मुस्लिम बाहुल क्षेत्रों के बाजार में देर रात तक भीड़ देखी जा रही है। इफ्तार के बाद से ही दुकानों में लोगों की भीड़ उमड़ रही है, जिसके चलते बाजारों में चहल-पहल बढ़ गई है। कपड़ा, टोपी, रूमाल, इत्र, सुरमा, जूते-चप्पल, चुड़ी की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है। रोजा रखकर दिन में खरीदारी में थोड़ी परेशानी हो रही है, इसलिए वे इफ्तार के बाद बाजारों में ईद की खरीदारी के लिए आ रहे हैं। दुकानदार निजामुद्दीन बताते हैं कि मजमुआ, एलैक्स, प्वाइजन, मुस्क, माई च्वाइस, इंटरनेटिव, मुकलदर, हेना, मुअम्बर जैसे इत्र की मांग ज्यादा है। जहानाबाद के मेन रोड के बाजार में ईद की खरीदारी कर रहे मो. नसीम ने बताया कि रमजान का आखिरी अशरा चल रहा है। ऐसे में दिनभर खुदा की इबादत में मशगूल रहते हैं। इसलिए इफ्तार के बाद परिवार के साथ खरीदारी करने पहुंचे हैं। इस बार मंहगाई अधिक होने की वजह से ईद की खरीदारी जरूरत के हिसाब से ही की जा रही है। बड़ी मस्जिद, गड़ेरियाखंड, अरवल मोड़, पुराना बाटा मोड़, अस्पताल मोड़, मेन रोड, फिदा हुसैन रोड, मल्लहचक, कोर्ट एरिया आदि इलाकों में ईद की खूब खरीदारी हो रही है। क्या कहते हैं बाजार में आए खरीदार युवतियां गाउन फ्रॉक, श्रंगार, जूता, चप्पल आदि की खरीदारी कर रही हैं। युवक कुर्ता-पैजामा, जिंस-टीशर्ट, जूते, चश्मे आदि खरीद रहे हैं। अभिभावक इत्र, टोपी, रूमाल और गिफ्ट देने के सामानों की खरीदारी में जुटे हैं। जाफरगंज की तबस्सुम बताती हैं कि बाजारों के अलावा बड़ी संख्या में लोग ऑनलाइन खरीदारी भी कर रहे हैं। लोग अपनी पसंद और डिजाइन के कपड़े, जूते और इलेक्ट्रानिक सामानों को बुक कर रहे हैं। इरकी के जावेद खान कहते हैं कि ईद के मौके पर बच्चों व अन्य को तोहफा देना होता है। इसके लिए खरीदारी करनी पड़ रही है। ऑनलाइन वेबसाइटों पर तोहफा देने के लिए एक से बढ़कर एक आइटम उपलब्ध हैं। ईद पर मिठास घोलेगा सेवई का जायका जहानाबाद में ईद पर सेवई की अलग-अलग वैरायटी देखने को मिल रही है। करोड़िया, किमामी सेवईं, शीर सेवईं, दूधवाली सेवईं, खीर सेवईं और पानी वाली सेवई बाजारों में उपलब्ध है। रेसेपी के अनुसार सेवई बारीक और मोटी देखकर खरीदी जा रही है। रूई के फाहे जैसे दिखनी वाली बारीक बनारसी सेवई, शीर सेवई बनाने के लिए खूब पसंद किए जा रहे हैं। सेवई की लज्जत बढ़ाने के लिए तरह-तरह के मेवे की खरीद भी जोरों पर है। काजू, किसमिश, पोश्ता दाना, नारियल का बुरादा, छुहारा, चिरौंजी, बादाम, पिस्ता, केसर आदि खरीदा जा रहा है। किसी को हरी किसमिश चाहिए तो किसी को पीली किसमिश। फोटो- 28 मार्च जेहाना- 06 कैप्शन- शहर स्थित एक दुकान में कपड़े की खरीदारी करते मुसलमान भाई व बहन।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।