Fire Safety Week Mock Drill and Awareness Program Held in Jehanabad मॉक ड्रिल का आयोजन कर अग्नि से बचाव के लिए किया गया जागरूक, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsFire Safety Week Mock Drill and Awareness Program Held in Jehanabad

मॉक ड्रिल का आयोजन कर अग्नि से बचाव के लिए किया गया जागरूक

मॉक ड्रिल का आयोजन कर अग्नि से बचाव के लिए किया गया जागरूक मॉक ड्रिल का आयोजन कर अग्नि से बचाव के लिए किया गया जागरूक

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादSat, 19 April 2025 01:11 AM
share Share
Follow Us on
मॉक ड्रिल का आयोजन कर अग्नि से बचाव के लिए किया गया जागरूक

जहानाबाद, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। राष्ट्रीय अग्निशमन दिवस के अवसर पर आयोजित अग्निशमन सेवा सप्ताह के पांचवें दिन मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। साथ हीं जनप्रतिनिधियों एवं जीविका दीदियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। पंचायत भवन मांदिल में अग्निशमन सेवा सप्ताह के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में जिला अग्निशमन पदाधिकारी प्रभा कुमारी, प्रशिक्षु जिला अग्निशमन पदाधिकारी श्रेया शर्मा, ज्योति, अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी स्नेहा कुमारी, विनोद कुमार एवं अन्य अग्निशमन कर्मियों ने भाग लिया। वहीं सदर अस्पताल में जीविका दीदी की रसोई में जाकर लोगों को आग से बचाव के लिए जानकारी दी गयी। इस अवसर पर जिला इकाई जहानाबाद अंतर्गत ग्रामीण एवं शहरी अग्नि प्रबंधन क्षेत्र के गांवों में आग लगने से रोकथाम, उससे बचाव तथा अग्निशमन की प्रक्रिया से संबंधित बिंदुओं पर ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों एवं जीविका दीदियों के साथ संवाद एवं मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय के लिए एक संयुक्त व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया गया, जिसमें जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य व्यक्तियों को जोड़ा गया । लोगों को सिलेंडर में आग लगाकर उसे बुझाने की प्रक्रिया प्रत्यक्ष रूप से दिखा कर जागरूक किया गया। 18 अप्रैल, जेहाना- 23 फोटो- कैप्सन- सदर अस्पताल स्थित जीविका की रसोई में लोगों को जानकारी देते दमकल कर्मी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।