Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsGovernment Demolishes Illegal Construction on Public Land in Kazi Sarai
सरकारी जमीन बने पक्का मकान को किया गया ध्वस्त
काजीसराय अमथुआ गांव में प्रशासन ने सरकारी जमीन पर बनाए गए अवैध मकान को ध्वस्त कर दिया। सुनील यादव द्वारा सड़क की जमीन पर अतिक्रमण कर पक्का मकान बनाया गया था। पथ निर्माण विभाग की शिकायत पर कार्रवाई...
Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादFri, 11 April 2025 10:21 PM

काको। सरकारी जमीन का अतिक्रमण कर मकान का निर्माण करना प्रशासन की सख़्ती के बाद लोगों पर भारी पड़ने लगा है। इसी क्रम में शुक्रवार को काज़ीसराय अमथुआ गांव में सड़क की जमीन पर अतिक्रमण कर बनाये गए मकान को ध्वस्त कर जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। इस मामले में अंचल अधिकारी ने बताया कि सुनील यादव के द्वारा सड़क की जमीन का अतिक्रमण कर पक्का मकान का निर्माण करा लिया गया था। जहां पथ निर्माण विभाग के द्वारा अपनी जमीन को अतिक्रमित कर लिए जाने की शिकायत की गई थी उसी शिकायत के आलोक में जमीन की मापी कराकर सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।