स्टेट में पांचवा व जिला टॉपर उत्कर्ष राज बनना चाहता है आईएएस
हुलासगंज, निज संवाददाताउनकी इस सफलता से न केवल हुलासगंज हाई स्कूल बल्कि पूरे जिले में हर्ष का माहौल है।

हुलासगंज, निज संवाददाता प्रखंड क्षेत्र के उच्च विद्यालय हुलासगंज का छात्र उत्कर्ष राज ने बिहार माध्यमिक बोर्ड परीक्षा में 485 अंक प्राप्त कर पूरे जिले का नाम रोशन किया। उत्कर्ष राज ने प्रदेश में पांचवां स्थान प्राप्त किया। उनकी इस सफलता से न केवल हुलासगंज हाई स्कूल बल्कि पूरे जिले में हर्ष का माहौल है। उत्कर्ष राज ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को दिया। उनके पिता विनोद कुमार स्वयं एक शिक्षक हैं। उन्होंने उनकी पढ़ाई में विशेष योगदान दिया। उत्कर्ष राज ने बताया कि वे आगे चलकर यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर आईएएस अधिकारी बनना चाहते हैं। हुलासगंज हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक विनायक गौतम विद्यार्थी ने उसकी उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि उत्कर्ष राज की शालीनता और पढ़ाई के प्रति रुचि ने उन्हें यह सफलता दिलाई है। उत्कर्ष प्रसाद केसरी ने राज्य में लाया आठवां स्थान हुलासगंज। प्रखंड के मुरगांव हाई स्कूल के छात्र उत्कर्ष प्रसाद केसरी ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए बिहार माध्यमिक बोर्ड परीक्षा में आठवां स्थान प्राप्त किया। उत्कर्ष प्रसाद केसरी के इस परिणाम से मुरगांव हाई स्कूल और पूरे क्षेत्र में हर्षोल्लास का वातावरण है। उत्कर्ष प्रसाद केसरी के पिता श्री रामजी प्रसाद केसरी और माता विभा कुमारी ने उनकी इस सफलता पर गर्व व्यक्त किया। उत्कर्ष ने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों अंजन सर और नीतीश सर के मार्गदर्शन के साथ-साथ माता-पिता के आशीर्वाद को दिया। उन्होंने बताया कि वे आगे यूपीएससी की तैयारी कर एक प्रतिष्ठित प्रशासनिक अधिकारी बनना चाहते हैं और अपने परिवार को गरीबी से ऊपर उठाने का प्रयास करेंगे। उत्कर्ष राज और उत्कर्ष प्रसाद केसरी आपस में पारिवारिक संबंध रखते हैं और दोनों परिवारों ने एक-दूसरे की सफलता पर हर्ष जताया। मुरगांव हाई स्कूल के शिक्षक अंजन कुमार और नीतीश कुमार ने भी विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया और कहा कि ये दोनों छात्र हमेशा अपनी कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करते थे। उनकी इस उपलब्धि से स्कूल का नाम रोशन हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।