कटौली में महिला के साथ मारपीट, प्राथमिकी दर्ज
हुलासगंज, निज संवाददाता। जिसमें उल्लेख किया गया है कि शादी के चार वर्ष बीतने के बावजूद मायके वालों से पैसे की मांग की जा रही है।

हुलासगंज, निज संवाददाता। हुलासगंज थाना में महिला के साथ पति एवं ससुर द्वारा मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिये जाने के मामले में पीड़िता द्वारा दोनों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। घटना कटौली गांव की बताई गई है। पीड़िता पच्चीस बर्षीय सुमन देवी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमें उल्लेख किया गया है कि शादी के चार वर्ष बीतने के बावजूद मायके वालों से पैसे की मांग की जा रही है। इसी बहाने हमेशा प्रताड़ित की जा रही है। शनिवार को भी पति भुषण सिंह एवं ससुर सुरेश सिंह द्वारा बेरहमी से पिटाई की गई। आस पास के लोगों द्वारा ईलाज करवाया गया है। दो बर्ष पूर्व भी बुरी तरह मारपीट की गई थी तथा प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी जिसमें बीस माह पति जेल में रहा था। बावजूद इसके पुन: मारपीट की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।