वॉलीबॉल टूर्नामेंट के पहले दिन गया और बेगूसराय की टीम विजयी
तीन दिवसीय डॉ महेंद्र प्रसाद स्मृति वॉलीबॉल टूर्नामेंट का हुआ आगाज , मैच गर्मी को देखते हुए दूधिया रोशनी में रात्रि में खेले जाएंगे सभी मैच

तीन दिवसीय डॉ महेंद्र प्रसाद स्मृति वॉलीबॉल टूर्नामेंट का हुआ आगाज प्रतियोगिता में बिहार, उत्तर प्रदेश एवं झारखंड की 16 टीमें ले रही हिस्सा मैच गर्मी को देखते हुए दूधिया रोशनी में रात्रि में खेले जाएंगे सभी मैच जहानाबाद, कार्यालय संवाददाता। जिले के मोदनगंज प्रखंड के रामपुर चरुई गांव में शनिवार को तीन दिवसीय डॉ महेंद्र प्रसाद स्मृति वॉलीबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। जिसका उद्घाटन उप विकास आयुक्त जहानाबाद धनंजय कुमार एवं अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रंजन सिन्हा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। पहला मुकाबला गया और जहानाबाद की टीम के बीच हुआ। मैच काफी रोमांचक रहा। दोनों टीम के खिलाड़ियों ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया। हालांकि गया की टीम 2-1 के सेट से विजयी हुई। इस मैच के मैन ऑफ द मैच गया टीम के मोहित सिंह हुए। वहीं दूसरा मैच बेगूसराय बनाम पटना के बीच खेला गया जिसमें बेगूसराय की टीम 2-1 के सेट से विजयी हुई। इस मैच के मैन ऑफ द मैच बेगूसराय के ललित कुमार हुए। इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता के आयोजन अध्यक्ष अजय कुमार शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में बिहार, उत्तर प्रदेश एवं झारखंड की कुल 16 टीमें भाग ले रही है। यह प्रतियोगिता नॉकआउट सिस्टम पर आयोजित की जाएगी। मैच गर्मी को देखते हुए इस प्रतियोगिता के सभी मैच दूधिया रोशनी में रात्रि में आयोजित किए जाएंगे। इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच और समापन समारोह 14 अप्रैल को शाम 5 बजे खेला जाएगा। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अरिस्टो के एमडी उमेश शर्मा उर्फ भोला बाबू शामिल होंगे। उनके द्वारा विजेता व उपविजेता टीम को शील्ड दिया जाएगा। इस अवसर पर ग्राम स्वराज समिति के संस्थापक रमाशंकर शर्मा, आयोजन उपाध्यक्ष निकेश शर्मा, आयोजन सचिव अवनीश कुमार, आयोजन सदस्य आलोक कुमार ,अरिस्टो प्रतिनिधि अनुराग गुंजन, ग्रामीण संत शर्मा ,कॉमेंटेटर बैजू कुमार एवं स्कोर निशांत कुमार सहित ग्रामीण जनता एवं खेल प्रेमी काफी संख्या में उपस्थित हुए। फोटो- 12 अप्रैल जेहाना- 09 कैप्शन- रामपुर चरुई गांव में शनिवार को तीन दिवसीय डॉ महेंद्र प्रसाद स्मृति वॉलीबॉल टूर्नामेंट के शुभारंभ पर उपस्थित खिलाड़ी व अन्य।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।