JD U Meeting in Arwal Strengthening Party Structure Ahead of Assembly Elections जदयू पार्टी की मजबूती के लिए करें कार्य, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsJD U Meeting in Arwal Strengthening Party Structure Ahead of Assembly Elections

जदयू पार्टी की मजबूती के लिए करें कार्य

अरवल, निज संवाददाता। उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा सबके हित में काम किए गए हैं।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादThu, 27 Feb 2025 11:29 PM
share Share
Follow Us on
जदयू पार्टी की मजबूती के लिए करें कार्य

अरवल, निज संवाददाता। जिला जनता दल यूनाइटेड कार्यालय में जिला अध्यक्ष मिथिलेश कुमार के अध्यक्षता में संगठन के मजबूती के लिए कार्यकर्ता एवं पार्टी के पदाधिकारी के साथ बैठक किया गया। बैठक में अरवल विधानसभा के प्रभारी दीनानाथ क्रांति शामिल हुए। बैठक को संबोधित करते हुए विधानसभा प्रभारी ने कहा कि सभी पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में पार्टी के मजबूती के लिए कार्य करें। उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा सबके हित में काम किए गए हैं। उस कार्य को अपने-अपने क्षेत्र के लोगों को जानकारी दें ताकि आम लोग इस बात को जान सके कि बिहार के मुख्यमंत्री के द्वारा हम लोगों के लिए क्या-क्या काम की गई है साथ ही सरकारी योजना का लाभ अपने-अपने क्षेत्र के लोगों को दिलाना सुनिश्चित करें। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश सचिव जितेंद्र पटेल ने कहा कि पार्टी के मजबूती के लिए सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता समन्वय स्थापित कर कार्य करें ताकि आने वाले विधानसभा चुनाव में पूरी मजबूती के साथ पार्टी काम करने कर सके। बैठक में जदयू पार्टी के मजबूती के लिए सभी पंचायत में बुथ स्तर पर प्रभारी बनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी मतदान केदो पर 10 कार्यकर्ता की कमेटी बनाया जाएगा। जिसकी सूची तैयार करते हुए प्रदेश कार्यालय को सौप जाएगा। बैठक में जदयू यूवा जिला अध्यक्ष चंदन कुमार चंद्रवंशी, युवा के महासचिव नीतीश पटेल, रोशन पटेल, विजय सिंह, छात्र जिला अध्यक्ष सुजीत रंजन, मौर्य चंद्रभूषण कुशवाहा सहित सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे। फोटो- 27 फरवरी अरवल- 22 कैप्शन- अरवल में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करते जदयू जिला अध्यक्ष मिथिलेश कुमार व अन्य।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।