पुल से 15 फीट नीचे मुहाने नदी में गिरी कार, बाल बाल बचे लोग
हुलासगंज, निज संवाददाता।दुर्घटना को देखकर हर कोई हैरत में था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार जहानाबाद की ओर जा रहा था लेकिन अचानक पुल के बाएं ओर पीलर को तोड़ते हुए नीचे जा गिरी।

हुलासगंज, निज संवाददाता। जहानाबाद पथ पर मंगलवार को हुलासगंज बाजार से सटे मुहाने नदी पर बने पुल से पंद्रह फीट नीचे कार गिर गयी। कार में सवार लोगों को खंरोच तक नहीं आयी। जिससे यह कहावत चरितार्थ होता है कि जाको राखे साइयां मार सके ना कोय। दुर्घटना को देखकर हर कोई हैरत में था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार जहानाबाद की ओर जा रहा था लेकिन अचानक पुल के बाएं ओर पीलर को तोड़ते हुए नीचे जा गिरी। आनन फानन में लोग दौड़कर घटना स्थल पर पहुंच कार में सवार दो लोगों को बाहर निकाला। दोनों सवार बिल्कुल सुरक्षित थे। कार सवार दोनों हुलासगंज बाजार के रहने वाले बताये गये हैं। फोटो- 01 अप्रैल जेहाना- 24 कैप्शन- हुलासगंज बाजार से सटे मुहाने नदी पर बने पुल से गिरा कार।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।