ग्रामीण इलाकों में कुपोषण के खिलाफ चलाएं अभियान
जहानाबाद, नगर संवाददाता।महाविद्यालय के एनएसएस एवं आइक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया गया।

जहानाबाद, नगर संवाददाता। स्थानीय एसएस कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में पोषण पखवाड़ा जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य कुपोषण से मुक्ति, स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा और समाज के कमजोर वर्गों में पोषण संबंधित जागरूकता फैलाना रहा। महाविद्यालय के एनएसएस एवं आइक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो डॉ दीपक कुमार ने अपने संदेश में कहा कि कुपोषण से बचने के लिए पोषक तत्वों से भरपूर आहार लेना चाहिए, ताकि शरीर को जरूरी कार्बोहाइड्रे, प्रोटीन, विटामिन, मिनरल्स एवं अन्य सुक्ष्म पोषक तत्व मिलते रहे। इस क्रम में उन्होंने रोग प्रतिरोधक क्षमता के विकास में मोटे अनाज, फल एवं हरी सब्जियों के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने आगे कहा कि हमारे युवा छात्र-छात्राएं सामाजिक स्तर पर जागरूकता अभियान चला कर महिलाओं एवं बच्चों में व्याप्त पोषण संबंधी जानकारी का प्रचार- प्रसार कर सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि आज की सुपोषित किशोरी ही भविष्य की सशक्त नारी बन सकती है। एनएसएस इकाई के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो अंशु कुमार मल्लिक ने अपने स्वयंसेवकों से महिलाओं के स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधित जागरूकता अभियान में जुड़ जाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि हमारे शिक्षित युवा छात्र -छात्राएं तार्किक ढंग से ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को पोषण एवं अच्छे स्वास्थ्य के महत्व से अवगत कराने में सक्षम हैं। फोटो- 25 अप्रैल जेहाना- 03 कैप्शन- शहर स्थित स्थानीय एसएस कॉलेज में पोषण पखवाड़ा जागरूकता अभियान चलाते बच्चे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।