हंगामा मचाते दो शराबी गिरफ्तार
रतनी, निज संवाददाताइसके बाद उसके घर के लोग डायल 112 की पुलिस को फोन कर सूचना दी गयी। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

रतनी, निज संवाददाता शकूराबाद थाने की पुलिस ने शराब पीकर हंगामा मचा रहे दो शराबी को गिरफ्तार कर थाने लाया है। थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि बिजलीपुर गांव निवासी मिथिलेश कुमार शराब के नशे में होकर अपने घर में हंगामा कर रहा था इसके बाद उसके घर के लोग डायल 112 की पुलिस को फोन कर सूचना दी गयी। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। वहीं पोखमा गांव में शराब पीकर हंगामा मचा रहे पटना जिले के भगवानगंज थाना अंतर्गत इंडो गांव निवासी शंकर विश्वकर्मा को भी पुलिस गिरफ्तार कर लाई है। उक्त व्यक्ति अपने ससुराल में आया था जहां शराब पीकर हंगामा मचा रहा था जिसके बाद ग्रामीणों ने सूचना दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस उसे गिरफ्तार किया गया। दोनो लोगों को ब्रेथ एनालाइजर से जांच कर शराब पीने की पुष्टि होने के बाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।