धूमधाम से बनेगी राष्ट्रकवि दिनकर की पुण्यतिथि
जहानाबाद, नगर संवाददाता।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नवादा के सांसद विवेक ठाकुर होंगे। बैठक में भाग लेने वालों में मुख्य रूप से भाजपा के जिला महामंत्री अनिल कुमार ठाकुर, जिला मंत्री ब्रजेश कुमार, राकेश...

जहानाबाद, नगर संवाददाता। जहानाबाद विकास परिषद की सोमवार को बैठक हुई, जिसमें आगामी 26 अप्रैल को स्थानीय अब्दुल बारी नगर भवन में होने वाले राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की पुण्यतिथि के आयोजन से संबंधित तैयारियों को लेकर चर्चा हुई। जहानाबाद विकास परिषद के सचिव सह कार्यक्रम के संयोजक कुन्दन कुमार ने बताया कि कार्यक्रम की रुपरेखा तय कर ली गई है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नवादा के सांसद विवेक ठाकुर होंगे। बैठक में भाग लेने वालों में मुख्य रूप से भाजपा के जिला महामंत्री अनिल कुमार ठाकुर, जिला मंत्री ब्रजेश कुमार, राकेश कुमार, हरिशंकर कुमार, राजेश कुमार आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।