हनुमान नगर में चोरों के आतंक से मोहल्लेवासी परेशान
जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। बड़े वाहन नहीं ले जाने पर उसके चक्के खोलकर ले भाग जा रहे हैं। तीन दिनों के भीतर ऐसी दो घटनाएं हो चुकी है।

जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के दक्षिणी दौलतपुर के हनुमान नगर मोहल्ले के लोग इन दिनों चोरों के आतंक से बेहद परेशान हैं। चोर गिरोह मोहल्ले की गलियों में खड़े वाहनों की चोरी करने की फिराक में रहते हैं। बड़े वाहन नहीं ले जाने पर उसके चक्के खोलकर ले भाग जा रहे हैं। तीन दिनों के भीतर ऐसी दो घटनाएं हो चुकी है। खबर के अनुसार सोमवार की रात मोहल्ले के निवासी रंजीत शर्मा के स्कॉर्पियो गाड़ी के चक्के की चोरी कर ली गई। तीन दिनों के भीतर उनकी गाड़ी से दो बार चक्के की चोरी कर ली गई है। चोरों ने आसपास में रखे ईंट के सहारे गाड़ी को खड़ा कर दिया था और चक्के ले भागे। उनका कहना है कि मोहल्ले के अन्य लोगों के वाहन गली में खड़ी रहती है। चोरी के डर से लोग देर रात तक अपने मोहल्ले की निगरानी करते हैं। मोहल्ले वासियों का कहना है कि गली मोहल्ले में टाइगर मोबाइल के द्वारा गश्त लगाए जाने के दावे किए जाते हैं। बावजूद इसके चोर अक्सर अपने गलत मंसूबे में कामयाब हो जा रहे हैं। पांच अप्रैल को भी रंजीत शर्मा की स्कॉर्पियो गाड़ी से चक्के खोलकर अपराधी ले भागे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।