पंजाब किंग्स के बल्लेबाज प्रियांश आर्य ने मंगलवार को चेन्नई के खिलाफ महज 39 गेंदों में शतक पूरा किया। ये इस सीजन का सबसे तेज और आईपीएल इतिहास का पांचवा सबसे तेज शतक है। इस सीजन में अबतक 2 शतक लगे हैं। आर्य ने 103 रन की अपनी पारी में 9 छक्के उड़ाए और चेन्नई की गेंदबाजी के परखच्चे उड़ाकर रख दिए। नीलामी में पंजाब किंग्स ने उन्हें 3.8 करोड़ में खरीदा था।
चेन्नई के खिलाफ मंगलवार को पंजाब किंग्स की जीत में शशांक सिंह का भी अहम योगदान था। उन्होंने पंजाब की तरफ से 36 गेंदों में 52 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम का स्कोर 219 रन पहुंचाने में बहुमूल्य योगदान दिया। शशांक इस सीजन में गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में भी बल्ले से धूमधड़ाका कर चुके हैं। उस मैच में उन्होंने 16 गेंदों में 44 रनों की नाबाद विस्फोटक पारी खेली थी। कप्तान श्रेयस अय्यर भी नाबाद रहे थे और 3 रन से शतक से चूक गए थे। शशांक को पंजाब ने 5.5 करोड़ रुपये में खरीदा है।
पंजाब से ताल्लुक रखने वाले तेज गेंदबाज अश्विनी कुमार को मुंबई इंडियंस ने इस साल महज 30 लाख रुपये में खरीदा था। उन्होंने कोलकाता के खिलाफ अपने डेब्यू मैच की पहली ही गेंद पर विकेट हासिल किया। मैच में उन्होंने 3 ओवर में 24 रन देकर कुल 4 विकेट झटके। इस तरह उन्होंने आईपीएल डेब्यू में बेस्ट परफॉर्मेंस करने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए। इस सीजन में अबतक वह 2 ही मैच खेले हैं और उनके नाम 5 विकेट दर्ज हैं।
मुंबई इंडियंस की तरफ से विग्नेश पुथुर ने भी इस सीजन में अपना आईपीएल डेब्यू किया है। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में इस लेफ्ट आर्म स्पिनर ने 32 रन देकर 3 विकेट झटके थे। उन्होंने अबतक 4 मैचों में 6 विकेट झटके हैं। केरल से ताल्लुक रखने वाले पुथुर के पिता ऑटो रिक्शा चलाते हैं। मुंबई इंडियंस ने उन्हें सिर्फ 30 लाख रुपये में खरीदा है।
सनराइजर्स हैदराबाद के जीशान अंसारी ने भी इसी सीजन में आईपीएल डेब्यू किया है। एसआरएच ने नीलामी में इस युवा लेग स्पिनर को 40 लाख रुपये में खरीदा था। 30 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने 42 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे। इस सीजन में वह अबतक 3 मैच खेल चुके हैं और 4 विकेट उनके खाते में हैं।