विश्व हिंदू परिषद ने शहर में निकाली भव्य शोभायात्रा
विश्व हिंदू परिषद ने राम नवमी पर नगर में ढोल नगाड़ो के भव्य शोभायात्रा निकाली। गुरुवार सायं शोभायात्रा का शुभारंभ पुरानी गल्ला मंडी रामलीला मंच से किय

किच्छा। विश्व हिंदू परिषद ने राम नवमी पर नगर में ढोल-नगाड़ों के भव्य शोभायात्रा निकाली। गुरुवार सायं शोभायात्रा का शुभारंभ पुरानी गल्ला मंडी रामलीला मंच से किया गया। शोभायात्रा डीडी चौक, मुख्य बाजार, महाराणा प्रताप चौक, बरेली रोड से होती हुई खन्ना राइस मिल जाकर समाप्त हुई। श्रद्धालुओं ने डीडी चौक पर हनुमान चालीसा का पाठ किया। नगर में विभिन्न स्थानों पर शोभायात्रा का स्वागत किया गया। खन्ना मिल में प्रसाद वितरण के बाद शोभायात्रा का समापन किया गया। यहां संजीव खन्ना, सुरेश पपनेजा, संजीव कुमार सिंह, महेन्द्र पाल, संदीप अरोरा, विजय अरोरा, नितिन चरण, प्रकाश पंत, धनी राम, हीरा सरकार, केतन कालरा, राजकुमार कोली, राजेंद्र मेहरा, धीरेंद्र यादव, जोगेंद्र सुल्तान सिंह, राजेंद्र सिंह, अंशुमान श्रीवास्तव, बिट्टू शर्मा, दीपक यादव आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।