6 अप्रैल को दोपहर 1 बजे...; दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद पर आतिशी का बड़ा आरोप
आतिशी ने शिक्षा मंत्री आशीष सूद और दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों के मालिकों के बीच एक मुलाकात का दावा करते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने फीस बढ़ाने की छूट देने का भरोसा दिया है।

दिल्ली में नेता विपक्ष और पूर्व सीएम आतिशी मार्लेना ने भाजपा सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में फीस बढ़ाए जाने के मुद्दे पर घमासान के बीच आतिशी ने शिक्षा मंत्री आशीष सूद पर सनसनीखेज आरोप जड़ा है। पूर्व सीएम ने सूद की प्राइवेट स्कूलों के मालिकों के साथ मुलाकात का दावा करते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने फीस बढ़ाने की छूट देने का भरोसा दिया है। आतिशी ने कहा कि 6 अप्रैल को मंत्री के घर पर हुई इस मीटिंग में स्कूल मालिकों को भरोसा दिया गया कि उन्हें हर साल 10 पर्सेंट फीस बढ़ाने का अधिकार दिया जाएगा।
आतिशी ने प्राइवेट स्कूलों और भाजपा सरकार के बीच इस साठगांठ का आरोप लगाते हुए बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'हमें बहुत बड़ी खबर मिली है। विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी मिली है कि 6 अप्रैल को, रविवार के दिन, दोपहर 1 बजे आशीष सूद जी के निवास पर उनकी मीटिंग प्राइवेट स्कूल के मालिकों से हुई है। इस मीटिंग में प्राइवेट स्कूल के मालिकों को आश्वासन दिया गया है कि उनके खिलाफ कोई भी कड़ी कार्रवाई नहीं होगी। उनको बोला गया कि अभी माता-पिता के प्रदर्शन की वजह से, आम आदमी पार्टी की ओर से मुद्दा उठाए जाने की वजह से मुद्दा गरम है, जैसे ही ठंडा होगा। एक आदेश दिल्ली सरकार की ओर से निकाला जाएगा जिसमें दिल्ली के हर प्राइवेट स्कूल को हर साल 10 पर्सेंट फीस बढ़ाने की खुली छूट दी जाएगी।'
आतिशी ने कहा कि दिल्ली के इतिहास में कभी भी ऐसी छूट प्राइवेट स्कूलों को नहीं दी गई। 10 साल से आम आदमी पार्टी इन प्राइवेट स्कूलों के खिलाफ लड़ रही थी। उनकी फीस कंट्रोल करके रखी थी। इनसे कोर्ट में लड़ रही थी और ऑडिट करवा रही थी। गलत फीस लेने पर रिफंड करवा रही थी। अब आश्वासन दिया जा रहा है कि जैसे ही मामला ठंडा होगा प्राइवेट स्कूलों को खुली छूट दी जाएगी।
'आप' नेता ने आशीष सूद से तीन सवाल दागे और पूछा कि उन्होंने प्राइवेट स्कूलों से कितना पैसा लिया है। आतिशी ने कहा, ‘मैं दिल्ली के शिक्षा मंत्री या कहें कि दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों के शिक्षा मंत्री से पूछना चाहती हूं, वह जवाब दें कि क्या 6 अप्रैल को दोपहर एक बजे उनके घर कोई मीटिंग हुई थी या नहीं, जिसमें दिल्ली के बड़े प्राइवेट स्कूल के मालिक आए थे। दूसरा सवाल है कि क्या ऐसा आश्वासन दिया गया है दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों को कि उन्हें फीस बढ़ाने का अधिकार मिल जाएगा। क्या दिल्ली के माता-पिताओं को धोखा देने के लिए आपने इन प्राइवेट स्कूलों से कितने पैसे लिए हैं। आपने इन प्राइवेट स्कूलों के मालिकों से कितना पैसा लिया है, यह दिल्लीवालों को सही-सही बताएं।’ एक दिन पहले ही सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया था कि दिल्ली में प्राइवेट स्कूलों में फीस बढ़ाने के लिए काम कर रही एक संस्था के अध्यक्ष भाजपा का पदाधिकारी है।
जांच की घोषणा कर चुके हैं आशीष सूद
सोमवार को दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने कहा था कि मनमाने ढंग से फीस बढ़ाने वाले प्राइवेट स्कूलों के खिलाफ सरकार सख्त कार्रवाई की जाएगी। सूद ने पिछली 'आप' सरकार पर अपने कार्यकाल के दौरान कुछ स्कूलों में फीस बढ़ाने के मामले पर आंखें मूंदकर बैठे रहने का आरोप लगाया। मंत्री ने कहा कि ऐसे स्कूलों की सूची बनाई गई है और जांच की जाएगी। मंत्री ने दावा किया कि पिछले 10 वर्ष के दौरान दिल्ली के 1,677 निजी विद्यालयों में से केवल 75 का ही वार्षिक ‘ऑडिट’ किया गया। उन्होंने कहा, 'स्कूल की साल-दर-साल फीस बढ़ोतरी की जांच की जा रही है। पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए अगले 10 दिनों के भीतर सभी प्राइवेट में फीस बढ़ोतरी का डेटा शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट पर सार्वजनिक कर दिया जाएगा।'