karnataka govt will for sit to probe against bjp govt 40 percent commission बीजेपी सरकार पर कमीशनखोरी का आरोप, जांच के लिए SIT बनाएंगे सिद्धारमैया, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़karnataka govt will for sit to probe against bjp govt 40 percent commission

बीजेपी सरकार पर कमीशनखोरी का आरोप, जांच के लिए SIT बनाएंगे सिद्धारमैया

  • कर्नाटक में बीजेपी सरकार के कार्यकाल के दौरान 40 फीसदी कमीशन के आरोपों की जांच के लिए सिद्धारमैया सरकार ने एसआईटी बनाने का ऐलान किया है।

Ankit Ojha पीटीआईSat, 12 April 2025 07:40 AM
share Share
Follow Us on
बीजेपी सरकार पर कमीशनखोरी का आरोप, जांच के लिए SIT बनाएंगे सिद्धारमैया

कर्नाटक मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को जस्टिस नागमोहन दास आयोग की जांच रिपोर्ट के आलोक में राज्य की पिछली भाजपा सरकार के खिलाफ 40 प्रतिशत कमीशन के आरोपों की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (SIT) गठित करने का फैसला किया है। कर्नाटक के कानून एवं संसदीय मामलों के मंत्री एच के पाटिल ने संवाददाताओं को बताया कि विशेष जांच दल दो महीने में जांच पूरी करके राज्य सरकार को रिपोर्ट सौंपेगा।

पाटिल ने कहा कि इसके बाद जांच रिपोर्ट कैबिनेट की बैठक में पेश की जाएगी। मंत्री के मुताबिक, जस्टिस नागमोहन दास की रिपोर्ट ने तीन लाख कार्यों में से 1,729 कार्यों का नमूना लिया और जांच की। मंत्री ने कहा, "रिपोर्ट दो खंडों में है। इसमें अनियमितताओं के आरोपों के बारे में कहा गया है।'

पाटिल ने कहा कि जारी की गई राशि स्वीकृत राशि से अधिक थी, अनापत्ति प्रमाण पत्र समय से पहले जारी किया गया था, और निविदा प्रक्रिया में भी हस्तक्षेप किया गया था। मंत्री ने कहा, ‘एसआईटी में क्षेत्र के विशेषज्ञ शामिल होंगे। SIT को दो महीने में अपनी रिपोर्ट देनी होगी। यह न्यायमूर्ति नागमोहन दास द्वारा लिए गए केवल 1,729 नमूनों की नहीं, बल्कि पूरे मामले की जांच करेगी।'

बता दें कि कर्नाटक राज्य ठेकेदार संघ ने आरोप लगाए ते कि बासवराज बोम्मई की सरकार में 40 फीसदी कमीशनखोरी आम हो गई थी। 2022 में यूनियन ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर कहा था कि उन्हें टेंडर पाने और काम के भुगतान के लिए 40 फीसदी रिश्वत देनी पड़ती है। इसके बाद 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने इसे मुद्दा बनाया। चुनाव में कांग्रेस को सफलता भी हासिल हो गई। इसके बाद सिद्धारमैया ने नागमोहन दास जांच आयोग बना दिया था।