Talent Recognition Ceremony Honors Top Students in Kurtha Bazaar School मैट्रिक में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्ची को साइकिल देकर सम्मानित किया गया, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsTalent Recognition Ceremony Honors Top Students in Kurtha Bazaar School

मैट्रिक में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्ची को साइकिल देकर सम्मानित किया गया

मखदुमपुर, निज संवाददाता।इस अवसर पर स्थानीय विधायक सतीश कुमार, जिला पार्षद सदस्य संगीता देवी मौजूद थे।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादFri, 11 April 2025 10:26 PM
share Share
Follow Us on
मैट्रिक में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्ची को साइकिल देकर सम्मानित किया गया

मखदुमपुर, निज संवाददाता। प्रखण्ड के कुर्था बाजार स्थित एक निजी स्कूल में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मैट्रिक परीक्षा में बेहतर पर्दर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्थानीय विधायक सतीश कुमार, जिला पार्षद सदस्य संगीता देवी मौजूद थे। विधायक सतीश कुमार ने कहा कि इस तरह के कार्य से बच्चों का मनोबल बढ़ता है। साथ ही बच्चों को और बेहतर करने की लालसा बढ़ती है। मौके पर मैट्रिक परीक्षा में जिले में पांचवा स्थान लाने वाली सोहानी कुमारी, सुमित कुमार, सुजल कुमार, शशांक कुमार, सोनाली कुमारी, राज कमल कुमार, रोविन कुमार, सूरज कुमार सहित करीब 60 से अधिक बच्चों को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया। मौके पर शिक्षक, मुकेश कुमार, संतोष कुमार, मणिकांत कुमार, गौरव कुमार वर्षा कुमारी, श्वेता कुमारी, कशिश कुमारी, सूरज कुमार नेहा कुमारी, समाजिक कारेकर्ता झूलन यादव, श्याम यादव, जोगेंद्र दास, अनिता कुमारी, शत्रुघ्न प्रसाद, रमेश प्रसाद सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। फोटो- 11 अप्रैल जेहाना- 12 कैप्शन- मखदुमपुर के कुर्था बाजार स्थित एक स्कूल में प्रतिभा सम्मान समारोह में मैट्रिक में अव्वल आए विद्यार्थी को साईिकल देकर पुरस्कृत करते विधायक सतीश दास व अन्य जनप्रतिनिधि।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।