Court Orders Case Registration in Youth s Suicide After Alleged Torture Over Affair अवैध संबंधों के शक में धमकाने पर की थी आत्महत्या, Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsCourt Orders Case Registration in Youth s Suicide After Alleged Torture Over Affair

अवैध संबंधों के शक में धमकाने पर की थी आत्महत्या

Firozabad News - फिरोजाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। थाना नारखी में एक युवक की फंदे पर लटकने से हुई मौत के मामले में कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें परिवार ने कह

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादSat, 12 April 2025 02:45 AM
share Share
Follow Us on
अवैध संबंधों के शक में धमकाने पर की थी आत्महत्या

थाना नारखी में एक युवक की फंदे पर लटकने से हुई मौत के मामले में कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें परिवार ने कहा है कि युवक को आरोपियों ने अवैध संबंधों के शव को लेकर टॉर्चर किया था। युवक ने आत्महत्या कर ली थी। आरोपी कार्रवाई न करने की गुहार लगाते रहे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना नारखी में एसीजेएम प्रथम के आदेश पर सोनवीर पुत्र फूल सिंह निवासी डूंडपुरा खैरगढ़ ने मुकदमा दर्ज कराया है कि वह और उसकी पत्नी, भाई और बेटा हरिओम घर पर मौजूद थे। उसी समय योगेंद्र पुत्र खचेर सिंह निवासी पौपगढ़ और उसका बहनोई जगदीश पुत्र रामजीलाल निवासी आलमपुर नारखी घर पर आए और और बेटा हरिओम को 26 जनवरी का कार्यक्रम देखने के लिए महाराज सिंह बघेल इंटर कॉलेज पौपगढ़ हाथबंत ले गए थे। वहां से दावत खिलाने के बहाने हरिओम को आलमपुर में ले गए।

हरिओम धमकियों को लेकर भयभीत हो गया और उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। सभी आरोपी मृतक के घर आए और कहा कि उसके बेटे हरिओम को काफी डराया था उनको शक था कि युवती से उसके संबंध हैं। आरोपी माफी मांगने लगे। कहा कि हमारी वजह से हरिओम ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। सोनवीर ने बेटे की मौत के मामले में उपरोक्त आरोपियों पर कोर्ट के आदेश से मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि पुलिस ने तहरीर पर कोई कार्रवाई नहीं की थी तब परिवार ने कोर्ट की शरण ली थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।