Controversy Erupts at Krishna Puri School Over Viral Videos of Teachers Dancing and Cleaning स्कूल में डांस करती शिक्षिका, सफाई करते बच्चों का वीडियो वायरल, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsControversy Erupts at Krishna Puri School Over Viral Videos of Teachers Dancing and Cleaning

स्कूल में डांस करती शिक्षिका, सफाई करते बच्चों का वीडियो वायरल

Meerut News - उच्च प्राथमिकता विद्यालय कृष्णपुरी को एक बार फिर विवादों का सामना करना पड़ रहा है। वायरल हुए वीडियो में शिक्षामित्रों को प्रशिक्षुओं के साथ डांस करते और बच्चों से सफाई कराते हुए दिखाया गया है। प्रधान...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSat, 12 April 2025 05:14 AM
share Share
Follow Us on
स्कूल में डांस करती शिक्षिका, सफाई करते बच्चों का वीडियो वायरल

उच्च प्राथमिकता विद्यालय कृष्णपुरी एक बार फिर विवादों में है। स्कूल के कुछ वीडियो वायरल हुए हैं जिनमें प्रशिक्षुओं के साथ शिक्षामित्र डांस करती दिख रही है। एक अन्य वीडियो में दिखाया गया है कि स्कूल में बच्चों से सफाई कराई जा रही है। हालांकि हिन्दुस्तान इन वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। प्रभारी प्रधान अध्यापक मधुसूदन कौशिक ने बताया कि यह सभी वीडियो तीन साल पुरानी हैं और वर्तमान में कोई प्रशिक्षु नहीं है। डांस की वीडियो स्कूल में वार्षिकोत्सव के लिए बच्चों को तैयारी कराने की है। उन्होंने आदेश का हवाला देते हुए कहा है कि मेरा विद्यालय स्वच्छ विद्यालय के लिए साफ सफाई, अनुशासन, सुरक्षा देखभाल में छात्र-छात्राओं के साथ अध्यापक भी शामिल हो। संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी जयप्रकाश सिंह ने कहा स्कूल में दो ग्रुप बन गए हैं, जिसमें आपसी मतभेद हैं। इस कारण तरह तरह के मामले सामने आ रहे हैं। इसकी जांच की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।