मेरठ : फाटक का पोल ओएचई लाइन पर गिरा, पांच ट्रेनें प्रभावित
Meerut News - मेरठ में आंधी-बारिश के कारण पावली स्टेशन के पास रेलवे फाटक नंबर 32 का पोल टूटकर ओएचई लाइन पर गिर गया। इसके कारण दिल्ली और हरिद्वार जाने वाली पांच ट्रेनों को डेढ़ घंटे तक रोकना पड़ा। रेलवे टीम ने पोल...

मेरठ। आंधी-बारिश के चलते मेरठ-टपरी रेल सेक्शन पर पावली स्टेशन के नजदीक रेलवे फाटक नंबर 32 एसी स्पेशल (कृषि विश्वविद्यालय के सामने) का पोल टूटकर ओवरहेड इक्विपमेंट (ओएचई) वायर लाइन पर गिर गया। इसके चलते दिल्ली और हरिद्वार की तरफ से आने वाली पांच ट्रेनें करीब डेढ़ घंटे तक मुजफ्फरनगर, पावली दौराला और सिटी स्टेशन पर खड़ी रहीं। रेलवे की तकनीकी टीम ने पोल को हटाकर ओएचई लाइन को चालू कर ट्रेनों का संचालन शुरू कराया। सीनियर सेक्शन इंजीनियर इलेक्ट्रिक अनिल कुमार ने बताया कि शुक्रवार रात करीब पौने आठ बजे रेलवे फाटक संख्या 32 एसी स्पेशल का पोल टूटकर ओएचई लाइन पर गिर गया। इससे लाइन डैमेज हो गई। गेटमैन की सूचना पर टीम लेकर पहुंचे और पोल को हटाकर लाइन को दुरुस्त कराया। करीब सवा नौ बजे लाइन चालू करके ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया।
पांच ट्रेनें रहीं प्रभावित
ओएचई लाइन प्रभावित होने से दिल्ली और हरिद्वार की तरफ जाने वाली पांच ट्रेनें सिटी स्टेशन से लेकर पावली, दौराला और मुजफ्फनगर आदि स्टेशनों पर रोकनी पड़ी। इसके चलते यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। जम्मू जाने वाली शालीमार एक्सप्रेस को पावली स्टेशन पर रोका गया। दिल्ली से सहारनपुर जाने वाली नई दिल्ली-सहारनपुर एक्सप्रेस को सिटी स्टेशन पर रोका गया। हरिद्वार से दिल्ली की ओर जाने वाली योगा एक्सप्रेस को दौराला में, लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस और सहारनपुर-दिल्ली स्पेशल ट्रेन को मुजफ्फरनगर और सकौती के पास रोकना पड़ा। लाइन सामान्य होने के बाद ट्रेनों का आवागमन करीब डेढ़ घंटे बाद सामान्य हो गया।
--------------------
काम में बाधा बनी बारिश
ओएचई लाइन को ठीक करने में भारी बारिश बाधा बनी। रेलवे की टीम सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई लेकिन भारी बारिश से काम करने में बहुत दिक्कत हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।