मुस्कान चार से छह सप्ताह की गर्भवती, अल्ट्रासाउंड में पुष्टि
Meerut News - मेरठ में, अपने पति सौरभ की हत्या के आरोप में जेल में बंद मुस्कान का अल्ट्रासाउंड हुआ, जिसमें उसकी चार से छह सप्ताह की गर्भावस्था की पुष्टि हुई। मुस्कान ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की थी।...

मेरठ। अपने पति सौरभ की हत्यारोपी मुस्कान चार से छह सप्ताह की गर्भवती है। शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज में उसका अल्ट्रासाउंड किया गया, जिसमें इसकी पुष्टि हुई। अल्ट्रासाउंड के लिए मुस्कान को जेल से कड़ी सुरक्षा में मेडिकल अस्पताल लाया गया। अल्ट्रासाउंड के बाद पुलिस ने उसे वापस जेल में दाखिल करा दिया। ब्रह्मपुरी के इंदिरानगर निवासी मुस्कान ने तीन मार्च को अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर पति सौरभ राजपूत की हत्या कर दी थी। दोनों ने उसके शव को चार टुकड़ों में काटकर एक ड्रम में डालकर ऊपर से सीमेंट का घोल भर दिया था। उसके बाद वह प्रेमी के साथ हिमाचल प्रदेश घूमने चली गई थी। 17 मार्च को वापस लौटने पर मुस्कान ने अपने परिजनों को वारदात के बारे में बताया। जिसके बाद पुलिस ने मुस्कान और साहिल को गिरफ्तार किया। 19 मार्च को दोनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। तभी से मुस्कान और साहिल जेल में बंद हैं।
तबियत बिगड़ने पर हुआ संदेह
जेल में मुस्कान को उल्टी व चक्कर की शिकायत पर पांच अप्रैल को स्त्री रोग विशेषज्ञ ने उसकी जांच की, जिसमें उसके गर्भवती होने का संदेह हुआ। इस पर जेल प्रशासन को उसका अल्ट्रासाउंड कराने की सलाह दी गई। शुक्रवार सुबह 11 बजकर 45 मिनट पर कड़ी सुरक्षा में मुस्कान को जेल से मेडिकल लाया गया। जेल की तरफ से फार्मासिस्ट साथ रहे। भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा। मेडिकल के गायनिक विभाग में चिकित्सक ने मुस्कान का अल्ट्रासाउंड किया। दोपहर डेढ़ बजे उसे वापस जेल में दाखिल करा दिया गया।
----------
मुस्कान जेल से करीब 12 बजे मेडिकल कॉलेज के गायनिक विभाग में पहुंची थी। डॉक्टर मोनिका ने उसका चेकअप किया और अल्ट्रासाउंड की सलाह दी। रेडियोलॉजी विभाग में चिकित्सकों ने अल्ट्रासाउंड किया, जिसमें मुस्कान के लगभग छह सप्ताह की गर्भवती होने की पुष्टि हुई है।
- डॉ. अरविंद कुमार, प्रेस प्रवक्ता, मेडिकल कॉलेज।
-----------
शुक्रवार को मेडिकल में मुस्कान का अल्ट्रासाउंड हुआ, जिसमें उसके चार से छह सप्ताह की गर्भवती होने की पुष्टि हुई है। उसे कोई दिक्कत नहीं है। महिला रोग विशेषज्ञ के अनुसार उसे दवा व डाइट दी जाएगी। जेल मैन्युअल में ऐसे बंदियों के लिए पूरी व्यवस्था है।
- डॉ. वीरेश राज शर्मा, वरिष्ठ जेल अधीक्षक, मेरठ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।